Hardik Pandya and Natasa Stankovic
Hardik Pandya and Natasa Stankovic

Natasa Stankovic reaction on divorce with Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर बेहद ही खराब रहा. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 14 में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच एक खबर आई कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) तलाक ले रहे हैं. तलाक की खबरों के बीच अब हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नताशा का ये वीडियो तलाक की खबरों के बीच आया है और इस वीडियो में नताशा ने जो कुछ भी कहा है उससे तलाक की खबरों को और हवा मिल गई है. नताशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जिस अंदाज में नताशा इस वीडियो में नजर आ रही हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि उन्हें तलाक से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

तलाक की खबरों पर Natasa Stankovic का रिएक्शन हुआ वायरल

आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और इस बीच टीम ने कुल 14 मैच खेले, जिसमे से 7 मैच तो मुंबई के वानखेड़े में खेले गये, इस दौरान हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) किसी भी मैच में अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने नहीं पहुंची. वहीं अब नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पंड्या सरनेम भी हटा लिया है, जिसके वजह से इस तलाक की खबर को और हवा मिली है.

नताशा इसी बीच दिशा पाटनी के रुमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ घुमती नजर आईं. गौरतलब है कि नताशा और एलेक्जेंडर काफी अच्छे फ्रेंड हैं. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया और फोटो खींचने के दौरान जब उनसे किसी ने पूछा कि क्या आप हार्दिक पंड्या से तलाक ले रही हैं? तो इस सवाल के जवाब में नताशा ने कहा “थैंक्यू”.

नताशा के इस तरह के जवाब के बाद इंस्टाबॉलीवुड नाम के इंस्टा हैंडल के द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

3 बार हुई थी हार्दिक पंड्या और Natasa Stankovic की शादी

हार्दिक पंड्या ने नताशा (Natasa Stankovic) को काफी लंबे समय तक डेट किया था. इसी बीच नताशा प्रेग्ननेंट हो गईं, तो उन्होंने कोर्टमैरिज की और उसके कुछ महीने बाद ही दोनों का एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा.

इसके बाद फरवरी 2023 में दोनों ने पहले हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की और उसके बाद उन्होंने क्रिश्चन रीतिरिवाजो से शादी की, क्योंकि हार्दिक पंड्या हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते हैं, तो वहीं नताशा क्रिश्चन धर्म से सम्बंध रखती हैं. हालांकि 3 बार की शादी भी इनके रिश्ते को नहीं बचा सकी और अब 1 साल बाद ही दोनों के बीच तलाक की खबरों ने जोर पकड़ ली है.

ALSO READ: तलाक के खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ! टी20 विश्वकप के लिए नहीं हुए रवाना! इस खिलाड़ी को मौका