Ajinkya Rahane Team India

Ajinkya Rahane: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने शानदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने इस मैच को भारत से छीन लिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाकर मैच भारत से छीन अब ऑस्ट्रेलिया  (Australia Cricket Team) के पक्ष में खिंच लिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में लगभग 405 रन बना चुकी है. भारतीय टीम अब इस मैच से बहुत दूर हो चुकी है. भारतीय टीम की इस सीरीज में प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul), विराट कोहली (Virat Kohli) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़कर किसी और ने कुछ खास नही किया है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नही दिया है.

Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में वापसी की जताई इच्छा

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे इस समय मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे मौजूद समय में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जताई है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर कहा कि

“टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले मैंने घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट के छह सीजन खेले थे. इसके बाद मैंने टेस्ट में डेब्यू किया था. मुझे अभी भी खेल से प्यार है. मेरे अंदर भारत का प्रतिनिधित्व करने की आग अभी जिंदा है. मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा.”

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ajinkya Rahane ने 7 मैचों में जड़े 5 अर्द्धशतक

अजिंक्य रहाणे को मुंबई ने अपनी घरेलू टीम में मौका दिया है. इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथो में है. अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान मुंबई के लिए 7 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 5 अर्द्धशतक लगाया है. अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में 7 मैचों में 72 की शानदार औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं.

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की कमी साफ खल रही है. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और भारत को अभी भी अगर ये टेस्ट सीरीज जितनी है, तो बाकी के सभी मैचों में जीत हासिक करना होगा, जिससे टीम इंडिया आईसीस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बना सके.

ALSO READ: WTC Points Table: गाबा में अंतिम 3 दिन भारी बारिश की सम्भावना, रद्द हुआ तीसरा टेस्ट मैच तो WTC Final से बाहर हो जाएगी ये टीम