team india t20 world cup

t20 world cup 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. हलांकि भारतीय टीम टी20 विश्वकप के लिए बहुत ही परफेक्ट नहीं माना जा रहा है ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. जिसके लिए ICC की टीम में बदलाव या किसी नए खिलाड़ी को एंट्री के लिए 25 मई तक समय दिया गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में बदलाव कर मग्रुक की एंट्री दिलाई .

अब यही काम BCCI भारतीय टीम के साथ कर सकती है. और भारतीय स्क्वाड में युवराज सिंह जैसा धाकड़ ऑलराउंडर को मौका दे सकती है. बता दें, आईपीएल 2024  के अंत तक आते-आते कई खिलाड़ी उभर के आये हुए है. जिसके बाद अब बल्दाव की उम्मीदें बढ़ गयी है.

T20 World Cup में BCCI करा सकती है इस ऑलराउंडर की एंट्री

t20 world cup 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. जिसमे 15 खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया है. अब इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आईपीएल में अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ अपनी टीम को टॉप 4 में पहुँचाया बल्कि दुनिया भर के दिग्गज का अपने ओर आकर्षित किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को अब BCCI टी20 विश्वकप के लिए मौका दे सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए अब तक खेले गए 13 मैच में 209.4 के स्ट्राइक रेट 467 रन  बनाये है. उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकार्ड्स अपने नाम किया है.

अब तक उन्होंने 41 चक्के जड़ चुके है 350 के ऊपर रन बनाने वाले में उनका शब्द ज्यदा स्ट्राइक रेट है. बता दें, वह अपने पारी में 30 से ज्यदा गेंद नहीं खेले फिर भी उन्होंने 400 से ज्यादा रन बना चुके है. उनकी तारीफ़ खुद युवराज सिंह करते है वह युवराज सिंह को अपना गुरु मानते है.

इस खिलाड़ी के जगह मिल सकती है टीम में एंट्री

अभिषेक शर्मा को किस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है तो नाम आता है यशस्वी जायसवाल का जिनकी बल्लेबाजी में टी20 वाली झलक नहीं दिखी नहीं नाही उनकी प्रदर्शन में निरंतरता दिखी. यशस्वी ने अब तक केवल एक शतका जड़ा है. इकसे बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं है.

ऐसे मे यदि BCCI इस खिलाड़ी की एंट्री कराये तो चौकने वाली बात नहीं होगी और T20 World Cup में भारतीय टीम को युवराज सिंह जैसा घातक ऑलराउंडर मिल सकता है.

ALSO READ:USA vs BAN: क्रिकेट इतिहास में अमेरिका ने काटा बवाल, बांग्लादेश को 6 रन से रौंद कर अमेरिका ने मचाया हाहाकार, सीरीज पर भी कब्ज़ा