IPL 2024 PRIZE MONEY
IPL 2024 PRIZE MONEY

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. इस फाइनल (IPL Final) मुकाबले से पहले केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस का एक वीडियो आईपीएल के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ है.

इस वीडियो में दोनों ही टीम के कप्तान ऑटो में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो चेन्नई के किसी लोकेशन पर शूट किया हुआ लग रहा है. इस वीडियो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑटो में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) खड़े हैं.

IPL 2024 का प्राइज मनी आ गया है

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रेयस अय्यर ऑटो ड्राईवर बने हुए हैं और पैट कमिंस पैसेंजर बने हुए हैं. पैट कमिंस श्रेयस अय्यर से किराया पूछते हैं, जिसके जवाब में श्रेयस अय्यर कहते हैं कि प्राइज मनी आ गई है 20 करोड़.

इसके बाद दोनों ही टीमों के कप्तान हंसने लगते हैं. इसके बाद इन दोनों ही कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोसूट होता है और उसके बाद दोनों चेन्नई के बीच पर पहुंचते हैं, जहां नाँव पर बैठे दोनों का फोटोशूट होता है.

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो कैसे होगा IPL 2024 के विजेता का फैसला?

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के विजेता का फैसला करने के लिए बीसीसीआई कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो सुपर ओवर से मैच का परिणाम निकाला जाएगा. सुपर ओवर भी नहीं हो सका तो पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता मानकर उसे ट्रॉफी सौंप दी जाएगी. ऐसे परिस्थिति में कोलकाता नाईट राइडर्स को विजेता माना जाएगा.

हालांकि बीसीसीआई इस मैच से पहले अधिकारिक तौर पर रिजर्व डे की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही हम उम्मीद करेंगे कि आज चेन्नई में बारिश न हो और फैंस को पूरा मैच देखने को मिले, जिससे डिजर्व करने वाली टीम ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता टीम बने.

ALSO READ: बड़ी खबर: टी20 विश्वकप से पहले भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली हुए बाहर, नहीं खेलेंगे इतने मैच, जाने कब होगी वापसी