Posted inक्रिकेट, न्यूज

यशस्वी जायसवाल से ऋषभ पंत तक 5 खिलाड़ी जिनका Asia Cup 2025 से बाहर होना तय, सूर्या नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Asia Cup 2025 5 players Out
Rishabh Pant, Sanju Samson and KL Rahul

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होगा, तो वहीं इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगले हफ्ते भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान किया जा सकता है. भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं, एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया से कुछ बड़े खिलाड़ियों को दूर रखा जा सकता है, वहीं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को मैदान से दूर रख सकती है. वहीं टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं.

Asia Cup 2025 से बाहर रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया अपने नियमित ओपनर बल्लेबाजों के साथ उतरेगी, ऐसे में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं शुभमन गिल को भी बतौर कप्तान टीम में शामिल किया जाना तय है, ऐसे में वो भी ओपनिंग के विकल्प होंगे. ऐसे में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नीचे नंबर 3 या 4 पर मौका दिया जाता है, तो शुभमन गिल ही अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से जिन 5 खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है, आइए जानते हैं कौन से हैं खिलाड़ी

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पिछले महीने इंग्लैंड में चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लगी थी और चोट इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहने का सलाह दिया है, ऐसे में ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से बाहर रहना तय है.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम दिया जा सकता है, वहीं भारत के पास अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जो मौजूदा समय में टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं मौजूद हैं, वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अनुपस्थिति में खुद को साबित किया है.

ऐसें में यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना मुश्किल नजर आ रहा है. यशस्वी को इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट भी खेलना है, ऐसे में वो इस टूर्नामेंट से दूर रह सकते हैं.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, रिंकू सिंह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. रिंकू सिंह, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नही कर सके थे उन्होंने अंतिम बार भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ा था.

रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 से बाहर करके ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जहां वो अपनी फॉर्म वापस हासिल कर सकते हैं.

केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) की जगह भी एशिया कप 2025 में बनती हुई नही दिख रही है, बतौर ओपनर भारत के पास अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल होंगे, तो बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पसंद होंगे, वहीं बैकअप विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा का यूएई जाना तय है, ऐसे में केएल राहुल भी एशिया कप 2025 से बाहर रह सकते हैं.

ध्रुव जुरेल

इस लिस्ट में 5वां और अंतिम नाम ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है, जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर रखा जा सकता है. भारतीय टीम के लिए एशिया कप में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद संजू सैमसन हैं, वहीं जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे, तो ध्रुव जुरेल का एशिया कप 2025 खेलना मुश्किल है. ध्रुव जुरेल को स्टैंड इन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ: Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान का नाम हुआ फाइनल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नही ये खिलाड़ी होगा कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...