Placeholder canvas

चौथा टेस्ट जीतने के बाद Team India को हुआ बड़ा फायदा, WTC Point Tables 2023-25 में अब इस स्थान पर है भारत

by RAHUL MISHRA
wtc points table 2024 update TEAM INDIA

भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भी जीत लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। मेजबान ने मेहमान टीम को रांची में कड़े मुकाबले में पांच विकेट से हराया। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (Team India) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की।

इसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Point Tables 2023-25) की अंक तालिका में हुआ है। भारतीय टीम के अंक प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।

अब कुछ ऐसा है WTC Point Tables 2023-25 में Team India की स्थिति

रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम (Team India) के 50 अंक थे और अंक प्रतिशत 59.52 था। अब टीम इंडिया (Team India) के 62 अंक हैं और अंक प्रतिशत 64.58 है। टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उसने अभी तक आठ मैच खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है।

भारत (Team India) ने दो मैच गंवाए हैं और एक ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड की टीम 75 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 55 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे, बांग्लादेश 50 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 36.66 है और वह पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे और दक्षिण अफ्रीका 25 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उसका अंक प्रतिशत 19.44 है और टीम सातवें से आठवें स्थान पर लुढ़क गई है।

इंग्लैंड ने अभी तक 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में नौ टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। पांच मैच हारे हैं और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रा अंक अंक प्रतिशत
1 न्यूजीलैंड 4 3 1 0 36 75.00
2 भारत 8 5 2 1 62 64.58
3 ऑस्ट्रेलिया 10 6 3 1 66 55.00
4 बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50.00
5 पाकिस्तान 5 2 3 0 22 36.66
6 वेस्टइंडीज 4 1 2 1 16 33.33
7 दक्षिण अफ्रीका 4 1 3 0 12 25.00
8 इंग्लैंड 9 3 5 1 21 19.44
9 श्रीलंका 2 0 2 0 0 0.00

भारत ने सीरीज पर बनाया 3-1 से अजेय बढ़त

भारत (Team India) ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल के बल्ले से विनिंग रन निकले। उन्होंने दो रन लेकर मैच में जीत दिलाई।
जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की टीम 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में उनकी कुल बढ़त 191 रन की हुई थी।
कप्तान स्टोक्स और कैच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है। यह पहली बार है जब स्टोक्स और मैकुलम के रहते इंग्लैंड की टीम लगातार तीन टेस्ट मैच हारी है।

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00