Placeholder canvas

‘मुझे 48 घंटे पहले ही बाहर कर दिया गया था’, WTC फाइनल को लेकर अश्विन ने किया द्रविड़-रोहित के बारे चौकाने वाले खुलासे

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 209 रनों के बड़े अंतर की हार के बाद से ही टीम के ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल इस फाइनल मुकाबले में अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। जिस पर भारतीय फैंस के साथ साथ क्रिकेट दिग्गजों ने भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना की थी। इसके बाद अश्विन ने खुद फाइनल मैच को लेकर के एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

इस वजह से नहीं मिला था मौका

कंगारू टीम के खिलाफ अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने पर टीम के दिग्गजों ने कई सारे सवाल खड़े किए थे। जिस पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने बड़ा बयान देते हुए बताया था कि ओवल क्रिकेट ग्राउंड की परिस्थितियों को देखते हुए हमने इस तरीके का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद भी कई सारे देश को माना है कि भारत इस मैच में अगर आरक्षण के साथ खेलता तो शायद भारत की हार नहीं होती।

अश्विन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आर अश्विन ने 1 इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने मन की बात रखी है उन्होंने कहा है कि,

‘मुझे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना अच्छा लगता क्योंकि मैंने वहां पहुंचने में एक अहम भूमिका निभाई है. यहां तक कि पिछली बार हुए WTC फाइनल में भी मैंने अच्छी गेंदबाजी की और चार विकेट लिए थे. मुझे पता था कि मुझे 48 घंटे पहले छोड़ दिया जाएगा.’

तेंदुलकर ने भी जताई थी नाराजगी

अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिलने पर क्रिकेट की दुनिया के भगवान रह चुके सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था उन्होंने लिखा था कि,

‘मैं प्लेइंग 11 से अश्विन को बाहर रखने के फैसले को नहीं समझ पाया, वह इस समय दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैच से पहले जैसे मैंने बताया था, कुशल स्पिनर हमेशा टर्निंग ट्रैक्स के भरोसे नहीं रहते, वह हवा में ड्रिफ्ट और सतह से मिल रही उछाल से अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करते हैं. यह भी भूलना नहीं चाहिए था कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप-8 में से 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे.’

Read More : IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में खेलेगा Team India का ये धाकड़ खिलाड़ी, नाम सुनते ही खौफ में आ जाते हैं बल्लेबाज