CHETESHWAR PUJARA AND VIRAT KOHLI

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा को बाहर करना, बीसीसीआई का यह फैसला विवादास्पद बन गया है. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज ने बीसीसीआई के इस फैसले को कड़े शब्दों में गलत बता दिया है. अब बीसीसीआई कभी भी इन सवालों के जवाब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नही देती है, लेकिन सूत्रों के हवाले से अक्सर खबर वायरल होती है. इस बीच चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के कारण को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र का बयान सामने आ रहा है.

बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में खराब प्रदर्शन बनी वजह

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि,

‘जब पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में फ्लॉप हुए थे, तभी से उनके सेलेक्शन के चांस बेहद कम हो गए थे. हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में सेलेक्टर्स ज्यादा कुछ बदलाव नहीं करना चाहते थे और इस वजह से उन्होंने पुजारा को टीम में रखा. ओवल में लगातार दो पारियों में फेल होने के बाद उनका भाग्य तय हो गया. एसएस दास डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन में थे. उन्होंने जाहिर तौर पर हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की होगी और फाइनल के बाद पैनल की क्या सोच है, यह बताया होगा.’

चेतेश्वर  पुजारा के साथ है इंटेंट की समस्या

चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने पर सबके मन में एक सवाल बार-बार यह आ रहा था कि जैसा प्रदर्शन पुजारा का है वैसा ही कुछ प्रदर्शन विराट कोहली का भी रहा है. ऐसे मे कोहली को क्यों बाहर नही किया गया. इस सवाल पर सूत्र ने कहा कि,

‘यह एक दो साल का साइकल है और आप एकदम से सब कुछ नहीं बदल सकते हैं. पुजारा पिछले तीन साल से रन नहीं बना रहे थे. पुजारा और कोहली में लय का अंतर था. हां, कोहली भी रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन वह कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं लगे. पुजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कभी भी लय में दिखाई ही नहीं दिए. उनके साथ इंटेंट भी एक इशू रहा.’

ALSO READ: इन 4 टीमों का ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना रह गया अधूरा, विश्व कप 2023 से हुईं बाहर, देखिए प्वाइंट टेबल 

Published on June 26, 2023 7:29 am