Placeholder canvas

रवि शास्त्री ने बताया भारतीय टीम की कमियां, कहा जब तक इस मामले में सुधार नहीं करते विश्व कप जीतना है मुश्किल

भारत के भूतपूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़े समस्या के तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया है. आपसे बता दें राहुल द्रविड से पहले रवि शास्त्री ही भारत के हेड कोच हुआ करते थे. विराट कोहली और रवि शास्त्री की जुगलबंदी ने भारत को गर्व करने के मौके दिए हैं. यह अलग बात है कि रवि शास्त्री के कोच रहते भारत कोई बड़ा आईसीसी टुनामेंट नही जीता है. अब रवि शास्त्री ने एक प्रोग्राम में बोलते हुए एक जरूरी मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

क्या कहा रवि शास्त्री ने

मुंबई प्रेस क्लब के मीट द मीडिया में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि

“कोच के तौर पर यह मेरे लिए सबसे फ्रस्ट्रेटिंग चीज थी, जब आप अपने अहम खिलाड़ियों को चोट के चलते खो देते हो. हम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दो बार दौरा कर चुके हैं, जब भुवनेश्वर कुमार चोटिल थे. उसके पास बहुत सारे विकेट होते अगर वह उन दौरों पर गया होता. आप दीपक चाहर को देखिए. उसने कम ही मैच खेले हैं और वह चोटिल है.’

मामले को समझाते हुए रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,

‘इस मामले पर बीसीसीआइ अध्यक्ष एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. भविष्य में अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी को आइपीएल में आराम देने की जरूरत पड़े तो ऐसा जरूर करना चाहिए. टीम मैनेजमेंट इस बात पर जरूर चर्चा करे कि किस खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए और किस खिलाड़ी को लगातार मैच में मौका देना चाहिए.’

रवि शास्त्री ने की है भारतीय स्क्वाड की तारीफ

ऐसा नही है कि रवि शास्त्री बाहर बैठकर सिर्फ भारतीय टीम की कमी ही बता रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि,

‘मैं पिछले छह-सात साल से इस सिस्टम का हिस्सा रहा हूं. पहले बतौर कोच और अब टीम को बाहर से देख रहा हूं. ये इंडिया की किसी भी T20 टीम जितनी ही अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद इंडियन टीम एक नए रूप में नज़र आएगी. नंबर चार पर सूर्या (कुमार यादव), नंबर पांच पर हार्दिक (पंड्या), और नंबर छह पर ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक के होने की वजह से ही टॉप ऑर्डर वैसा खेल पाता है, जैसा वो खेल रहा है.”

ALSO READ:22 चौके-छक्के से 106 रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने चेतन शर्मा और बीसीसीआई के गले पर जड़ा तमाचा, लगातार हो रही अनदेखी

रवि शास्त्री ने फील्डिंग में सुधार करने की बात करते हुए कहा कि

‘एक पहलू जिसमें इंडिया को अच्छी तैयारी और प्रदर्शन करना होगा, वो फील्डिंग है. इंडिया को पहले मैच में मैदान पर उतरते ही मेहनत करनी होगी और अच्छी फील्डिंग करनी होगी. आप फील्ड में जो 15-20 रन बचाते हैं, वो बहुत अहम हो सकते हैं. क्योंकि आप अगर 15-20 रन नहीं रोकते हैं, तो आपको बैटिंग करते हुए 15-20 रन ज्यादा बनाने होते हैं.’

ALSO READ: टी20 विश्व कप से पहले केन विलियमसन ने इस टीम की डेथ ओवर गेंदबाजी को बताया सबसे मजबूत और खतरनाक