Placeholder canvas

टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम जब भी मिलते हैं तो क्या होती है बातचीत, खुद रोहित शर्मा और बाबर आजम ने खोला रहस्य

टी20 विश्व कप कल से शुरू हो रहा है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है. फैंस के बीच यह मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई चाहता है कि जल्दी से 23 अक्टूबर की तारीख आए और भारत-पाकिस्तान का मैच हो.

भारत-पाकिस्तान के मैच की दिलचस्पी विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसलिए जब सभी कप्तानों का का प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ तो सबसे ज्यादा सवाल रोहित शर्मा और बाबर आजम से ही पूछा गया. आइए जानते हैं दोनों ने इस पर क्या कहा है.

क्या कहा रोहित और बाबर ने

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा और बाबर आज़म से यह पूछा गया कि जब वह मिलते हैं तो वह क्या बात करते हैं. इस पर जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा कि,

”रोहित भाई मुझसे बड़े हैं, ऐसे में मैं कोशिश करता हूं इनसे अनुभव हासिल करूं, क्योंकि इन्होंने इतना ज़्यादा किया है. ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि जो भी चीज़ें सीखी जाएं वो हम लोगों के लिए अच्छा है.’

ALSO READ:टी20 विश्व कप 2022 में मोहम्मद शमी नहीं थे जसप्रीत बुमराह के सही विकल्प, ये 3 खिलाड़ी थे शमी से हर मामले में बेहतर

रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि,

”बाबर सही कह रहा है. हमें इस मैच की अहमियत पता है. लेकिन इस पर बात करके दबाव बनाने का कोई भी फायदा नहीं है. जब भी हम मिलते हैं तो एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछते हैं. और मैं जितने भी इनके टीम मेट्स से मिला हूं, उनसे भी यही बात होती है. जो हमारे पहले पीढ़ी के खिलाड़ी हैं, उन्होंने भी हमें यही बताया था कि आपस में घर के बारे में बातचीत होती है, ‘लाइफ कैसी है’ कौन सी नई गाड़ी खरीदी है या खरीदने वाले हैं, ये सब बातें होती है.’

यह जवाब सुनकर दोनो देश के शांतिपसंद लोग जरूर खुश होंगे. दोनो देश के फैंस यही चाहते हैं कि उनका देश इस अहम मैच को जीते. भारत के तरफ से प्लेयर टू लूक वाले श्रेणी में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव हैं, तो पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह की गेंदबाजी पर सबकी निगाहें होंगी.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया से जुड़े ये 3 मैच विनर खिलाड़ी, नाम से कांपती हैं विरोधी टीम