भारतीय टीम

IND vs PAK, T20 World Cup 2022 : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत कुछ घंटे बाद से होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के साथ खेलना है। भारत और पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी भिड़ेगी।

भारतीय टीम इस मार्च लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है। ब्रिसबेन में टीम इंडिया के तीन और खिलाड़ी शामिल हुए हैं। ये तीन खिलाड़ी भी अब टीम इंडिया का हिस्सा है।

भारतीय टीम के खेमे में तीन खिलाड़ियों की एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम प्रतियोगिता से पहले ब्रिसबेन में ही दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं। टीम इंडिया रविवार को गाबा में फुट स्ट्रेंथ में प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा होगी। गाबा के इस प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी टीम इंडिया से जुड़ गए हैं।

टीम इंडिया में बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की जानकारी दी है। हालांकि अभी शार्दुल ठाकुर के ब्रिसबेन पहुंचने की खबर नही आई है, वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं।

इंजर्ड बुमराह के स्थान पर खिलाड़ी का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्थान पर मौका दिया गया है। (Mohammad Shami) साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले कोरोना के शिकार हो गए थे।

अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट होकर इस साल टी20 विश्व कप 2022 का हिस्सा बन गए हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी, टीम इंडिया के लिए पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा थे। इसके बाद से मोहम्मद शमी ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

ALSO READ: अपनी टीम पर बोझ नहीं बने ये 5 खिलाड़ी, करियर के टॉप पर रहते हुए किया संन्यास का ऐलान

सिराज और शार्दुल स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम में एम दोनों गेंदबाजों में किसी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की स्क्वाड में मौका मौका मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप स्क्वाड 2022

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: ‘ना भारत ना ऑस्ट्रेलिया ना इंग्लैंड’, गौतम गंभीर इस टीम को मानते हैं टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा खतरा