Placeholder canvas

VIRAT KOHLI से पूरी तरह खफा हुई BCCI, अब पूर्व कप्तान की सैलरी में होगी भारी कटौती, जानिए वजह

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के लिए समय बहुत खराब चल रहा है. जिसके कारण ही बीसीसीआई (BCCI) उन्हें झटके पर झटके दे रही है. अब बीसीसीआई दिग्गज विराट कोहली को एक और बड़ा झटका दे सकती है. रिपोर्टस के मुताबिक कोहली की सैलरी में भी कटौती की जा सकती है.

दिग्गज VIRAT KOHLI अब A+ ग्रेड से हो सकते हैं बाहर

विराट कोहली

बात करें अगर बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉट्रैंक्ट की तो उसमें 4 ग्रेड नजर आते हैं. जिसमें A+, A, B और C ग्रेड होते हैं. खिलाड़ियो के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इन ग्रेड में रखा जाता है. कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मौजूदा समय में ग्रेड A में नजर आ रहे हैं. जिसके अनुसार उन्हें सालाना 7 करोड़ दिया जाता है.

इस ग्रेड में कोहली के साथ रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) नजर आते हैं. पहले कोहली तीनों फॉर्मेंट में कप्तानी करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है. इसके साथ ही वो बतौर बल्लेबाज भी अब पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

इस बीच उनके बीसीसीआई (BCCI) के विवाद के कारण ये कहा जा रहा है कि वो A+ ग्रेड से बाहर किए जा सकते हैं. ऐसे में अब विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पुजारा और रहाणे के साथ ग्रेड A में आ सकते हैं. बात करें अगर उनके बीसीसीआई के साथ विवाद की तो वो अब खत्म नहीं हुआ है.

यहाँ पर देखें बीसीसीआई का सालाना कॉट्रैंक्ट श्रेणी

INDIAN TEAM

GRADE A+ (7 करोड़ रु.): विराट कोहली (VIRAT KOHLI), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

GRADE A (5 करोड़ रुपये): रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया.

GRADE B (3 करोड़ रु.): रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल.

GRADE C (1 करोड़ रुपये): कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.