Placeholder canvas

इस विदेशी खिलाड़ी ने जीता पूरे भारत का दिल, भारत से इतना प्यार बेटी का नाम रखा इस स्टेडियम के नाम पर

2016 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था। जिसमे वेस्टइंडीज टीम ने जीत दर्ज की थी। जिससे उन्होंने खिताब अपने नाम किया था। इसी के संबंधित खिलाड़ी यानी वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने अपनी बेटी का नाम इस पर ही रखा है। जानिए किस खिलाड़ी ने रखा है क्या नाम? किस स्टेडियम से संपर्क रखता है ये नाम और क्या और भी कोई नाता है भारत के स्टेडियम से

बेटी का नाम रखा भारत के कोलकाता के मैदान पर

कार्लोस ब्रैथवेट

2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस दिन इस मैच के कई हीरो थे। लेकिन इस मैच ने अंतिम पलो को शायद ही कोई भूल जाएं जिस तरह से ऑल राउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने ऑल राउंडर खिलाड़ी बैन स्टोक्स के चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए थे। और मैच को अपनी टीम को जिताया था। उस पल की याद में उन्होंने अपनी बेटी का नाम कोलकाता स्टेडियम पर रखा है।

“ईडन रोज” नाम है कार्लोस ब्रैथवेट की बेटी का

कार्लोस ब्रैथवेट

सोशल मीडिया पर कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी बेटी का नाम ईडन रोज बताया है। 2016 के टी20 विश्व कप में उन्होंने इसी मैदान पर लगातार चार छक्के लगातार टीम को विजय दिलाई थी। वो उस पल को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल मानते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि,

“नाम याद रखें ईडन रोज ब्रैथवेट, आप इंतजार करने योग्य है। आप बहुत खूबसूरत है। डैडी आपसे प्यार करने का वादा करते हैं”। साथ ही अपनी पत्नी के विषय में लिखा कि ” आप बहुत खूबसूरत और मजबूत है। आप बहुत अच्छी पत्नी हैं आप बहुत अच्छी मां भी साबित होंगी। मैं आप दोनो से ही बहुत प्यार करता हू”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Carlos Brathwaite (@ricky.26)

ALSO READ:IND vs WI: करे कोई भरे कोई ..खुद की गलती से 49 रन पर “Run Out” हुए KL RAHUL, तो मैदान में ही साथी खिलाड़ी पर लगे भड़कने

भारत में खेला अपना अंतिम मैच

33 साल के कार्लोस ब्रैथवेट ने अपना अंतिम मैच भारत में 2019 में खेला था। वो आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और बिग बैश लीग की ओर से सिडनी सिक्सर्स में रह चुके हैं साथ ही आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए भी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

ALSO READ:IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिला छठवां गेंदबाज, ये स्टार बल्लेबाज करेगा गेंदबाजी