IND vs BAN

9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाला बांग्लादेश के सीमित ओवर के दौरे के लिए 18 सदस्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का जो ऐलान किया गया है उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं जो पिछले काफी समय से बाहर थे. वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया गया है.

इसमें रेणुका सिंह और रिचा घोष का भी नाम शामिल है, जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेलने हैं.

इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा इस टूर्नामेंट की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. वहीं स्मृति मंधाना उप कप्तानी करेंगे. देखा जाए तो टी20 और वनडे टीम में जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देवल, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर जैसे युवा खिलाड़ियों ने मौका पाया है. वहीं रिचा घोष को बाहर करने के फैसले से कई लोग हैरान है जिसे लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.

टी-20 के लिए Team India का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सर्वानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मनी.

ALSO READ:भारत-पाकिस्तान मैच से बेहतर क्वालिटी तो….. सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप से पहले क्यों कह दी ऐसी बात

Published on July 3, 2023 4:34 pm