Placeholder canvas

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में Team India में होगा ये बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच  बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) अब तक खेले गये दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस तीसरे और अंतिम टी20 मैच को जीतकर ये सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) की टीम ये मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी.

शिवम दुबे रहे इस सीरीज में Team India की सबसे बड़ी खोज

आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच होगा. इस सीरीज में भारत का सबसे बड़ा कार्य अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार करना है, जो आने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का मजबूती से प्रतिनिधित्व कर सके, इसलिए प्रबंधन कई नए खिलाड़ियों को आजमा रहा है.

अब तक हुए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे रहे हैं और उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवम टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं या नहीं.

तीसरे टी20 में इस बदलाव के साथ उतर सकती है Team India

तीसरे टी20 में भारतीय टीम (Team India) 1 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम (Team India) तीसरे टी20 में जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन के साथ उतर सकती है. जितेश शर्मा को पिछले 2 टी20 में मौका मिला, पहले टी20 में तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन दूसरे टी20 में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर  में अपना विकेट गंवा बैठे.

अब तीसरे और आखिरी टी20 से पहले भारतीय टीम (Team India) बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टेस्ट करना चाहेगी. अभी हाल ही में संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

तीसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

ALSO READ:युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये देश जीतेगा टी20 विश्व कप 2024