Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, लंबे समय बाद इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारतीय टीम (Team India) को विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 (ICC Champions Trophy) के बाद से ही अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नसीब नहीं हुई है. इस दौरान भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर जरुर तय किया, लेकिन भारत (Team India) को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली.

भारतीय टीम (Team India) को हर बाद नॉकआउट मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब ऐसे में भारतीय टीम (Team India) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी में लग गई है. भारतीय टीम इस साल टी20 विश्व कप 2024 जीतना जरुर चाहेगी.

Team India में शिवम दुबे और रिंकू सिंह की जगह हुई पक्की

टी20 विश्व कप 2024 में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को जगह देने के लिए मजबूर कर दिया है. शिवम दुबे ने जहां अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 2 अर्द्धशतक लगाया था. वहीं रिंकू सिंह को जब से टी20 में मौका मिला है उन्होंने शानदार खेल दिखाया है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत आईपीएल के तुरंत बाद होने वाली है. भारतीय टीम ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी भी 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कराई है.

Team India है टी20 विश्व कप 2024 जीतने के दावेदार

भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 की जीत की प्रबल दावेदार है. भारत के पास इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी हैं. भारत के पास रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे घातक ओपनर बल्लेबाज हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे घातक बल्लेबाज हैं.

इसके अलावा टीम के पास हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे जैसे घातक आलराउंडर और रिंकू सिंह जैसा फिनिशर भी मौजूद है. बात करें गेंदबाजी की तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो भारतीय टीम को विश्व विजेता बना सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India की सम्भावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: Delhi Capitals ने आईपीएल 2024 से पहले लिया बड़ा फैसला, 49 शतक लगाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान