Placeholder canvas

ICC T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान की मदद से सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड का कट सकता है पत्ता!

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2021 के अपने शुरुआती दोनों मैचो में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर सवालिया निशाने लगने लगे थे. क्रिकेट पंडितो का मानना था कि  ऐसे खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और इसके बाद अब भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीद एक बार फिर जिंदा हो गईं हैं.

अफगानिस्तान और नामीबिया के मदद से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

RASHID KHAN OUT RAVI ASHWIN

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा कर अपना नेट रनरेट सुधार लिया है. भारतीय टीम का रनरेट इससे पहले निगेटिव में था, जो अब पॉजिटिव हो गया है. हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी अफगानिस्तानया फिर नामीबिया पर निर्भर रहना होगा. अगर भारत को इन दोनों में से किसी एक टीम की मदद मिली तो वो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: “अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम” कप्तान विराट कोहली को है पूरा भरोसा, अश्विन के लिए कही दिल जीतने वाली बात

अगर अफगानिस्तान या नामीबिया कोई भी न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की सम्भावना बढ़ जाएगी. अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ भारत के भी 6 अंक हो जायेंगे, ऐसे में जो भी टीम नेट रनरेट के आधार पर आगे होगी उसे सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी.

वहीं नामीबिया अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो उससे पूरा फायदा भारत को ही मिलेगा और वो न्यूजीलैंड से उपर निकल जाएगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया से बड़े अंतर से जीतना होगा साथ ही इन दोनों देशों पर निर्भर रहना होगा.

यहाँ देखें भारतीय टीम जिस ग्रुप में है उसका पॉइंट टेबल कुछ ऐसे दिखता है:

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 4 4 0 0 0 8 +1.065
अफगानिस्तान 4 2 2 0 0 4 +1.481
न्यूजीलैंड 3 2 0 0 0 4 +0.816
भारत 3 1 2 0 0 2 +0.073
नामीबिया 3 1 2 0 0 2 -1.600
स्कॉटलैंड 3 0 3 0 0 0 -2.645

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने बताया आगे का प्लान, टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय!

वहीं ग्रुप 1 का टेबल कुछ ऐसे है:

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
इंग्लैंड 4 4 0 0 0 8 +3.183
दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 6 +0.742
ऑस्ट्रेलिया 3 2 1 0 0 4 -0.627
श्रीलंका 4 1 3 0 0 2 -0.590
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 0 2 -1.598
बांग्लादेश 4 0 4 0 0 0 -1.435

ग्रुप 1 की बात करें तो इंग्लैंड अपने शुरुआती चारो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चूका है. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरी टीम के लिए जंग देख्कने को मिल रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतती है तो उसके 8 अंक होंगे, अगर ऑस्ट्रेलिया 1 मैच में भी शिकस्त खाती है, तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को झटका लग सकता है.

ALSO READ: RAHUL DRAVID COACH: टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का आया बयान, जाने क्या कुछ कहा