Placeholder canvas

“उसे कप्तानी करने की अक्ल नहीं है” सुनील गावस्कर ने कहा रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से हार के करीब पहुंच चूका है भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल गया। जहां स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला। दूसरे दिन भी लगातार आस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। इस दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ी गलती है, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा।

सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़

दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैड्सकाॅम्ब और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने आए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। उनकी इस जोड़ी को अश्विन ने तोड़ा। जिन्हें शुरूआती एक घंटे में गेंदबाजी नहीं मिली, जिसको लेकर सुनील गावस्कर ने कहा,

‘रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े और अहम गेंदबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बॉलिंग अटैक में लाने में देरी कर दी। रोहित शर्मा का ये फैसला भारत को मुश्किल में डाल सकता है।’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

‘अश्विन ने अगर पहले दिन विकेट नहीं लिया, तो ऐसे में दूसरे दिन उनको बॉलिंग अटैक में देरी से लाना गलत फैसला था।’

रोहित शर्मा के इस फैसले के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त लेने में बड़ी ही आसानी हुई।

ALSO READ:IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने तीसरे टेस्ट में पार की बेशर्मी की सारी हदें, रोहित शर्मा के आउट होते ही कर दिया ये शर्मनाक काम, देखें वीडियो

शुरुआती एक घंटे में नहीं गिरा कोई विकेट

आपको बता दें कि दिन के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने संभलकर की। पीटर हैड्सकाॅम्ब और कैमरून ग्रीन शुरुआती एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन मोहम्मद सिराज और जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) और कैमरन ग्रीन (21) को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद अगले 6 विकेट महज 11 रनों में गिर गए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा उमेश यादव और आर आश्विन ने भी 3-3 विकेट हासिल किए। इस पारी में मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल कोई भी विकेट नहीं मिला।

ALSO READ: टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के अलावा इन 3 कारणों से तीसरा टेस्ट हारने के करीब है भारत