south africa team

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान बीते गुरुवार को हो गया है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) तो वनडे और टी20 से आराम मिला है, जबकि दोनों ही टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे.

इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज से होगी, जबकि इस सीरीज का अंतिम मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज के अंतिम 7 जनवरी 2024 को होगा.

साउथ अफ्रीका को वनडे और टी20 के लिए मिला नया कप्तान

साउथ अफ्रीका को वनडे और टी20 के लिए नया कप्तान मिला है. साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से एडेन मार्करम को साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

टेम्बा बावुमा के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी भारत के खिलाफ वनडे और टी20 से आराम देकर टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है, तो टेम्बा बावुमा की भी टेस्ट टीम से साउथ अफ्रीका टीम में वापसी होगी. कगिसो रबाडा की कमी पूरी करने के लिए टीम में मार्को जॉनसन, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएत्जी को पहले दो टी20 मैचों के लिए चुना गया है.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहले और दूसरे T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन

ALSO READ: “उन्होंने मुझे फिक्सर कहा और फिर….” एस श्रीसंत ने बताया क्यों गौतम गंभीर के साथ मैदान पर आई हाथापाई की नौबत

Published on December 7, 2023 10:21 pm