ICC WORLD CUP 2023 SHREYAS IYER

भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शामी की सबसे अधिक बात हो रही है, लेकिन हमें श्रेयस अय्यर के योगदान को नही भूलना चाहिए. अय्यर ने उस वक्त तेजी से रन बनाने शुरू किए जा विराट कोहली अपना वक्त ले रहे थे. अय्यर ने सिर्फ 70 गेंदो में 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 105 रन बनाए. मैच के बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात की.

श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

श्रेयस अय्यर ने हरभजन सिंह और इरफान पठान से बात करते हुए कहा कि,

‘रोहित टेम्पलेट सेट करते हैं, हमें शुरुआत देते हैं जहां हमें बस जाना है और उनके द्वारा दिए गए आधार से आगे बढ़ना है. वह एक निडर कप्तान हैं. आप इसे उसकी शारीरिक भाषा में देख सकते हैं और यह एक तरह से संक्रामक है, जो सभी खिलाड़ियों पर प्रभाव डालता है.’

टीम मैनेजमेंट ने कैसे दिया साथ, श्रेयस अय्यर ने बताया

टीम प्रबंधन के समर्थन पर बोलते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि,

‘यह महत्वपूर्ण है, कप्तान और कोच की ओर से. विश्व कप में मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने मुझसे कहा कि बाहरी शोर के बारे में चिंता न करें, हम आपका समर्थन कर रहे हैं, इसलिए आपको बस वहां जाना होगा और खुद को अभिव्यक्त करना होगा.’ नाॅकआउट मैचों के दबाव से निपटने के बारे में बोलते हुए अय्यर ने कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो दबाव की स्थिति में आप घबरा जाते हैं लेकिन साथ ही इतने सारे लोगों के सामने खेलने में मजा भी आता है और अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे आपका हौसला बढ़ाते हैं.’

नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को फेस करते हैं श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की गुणवत्ता पर बोलते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि,

‘निश्चित रूप से तीव्र है. हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि हम सबसे कठिन गेंदबाज को खेलें. जब भी बुमराह नई गेंद के साथ आते हैं तो मैं उनका सामना करता हूं क्योंकि आप जानते हैं कि यह मुश्किल होने वाला है और इससे आपको मैचों में मदद मिलती है.’

ALSO READ: “हम पहले से ही जानते हैं कि…” फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने विरोधी टीम को दी खुली चुनौती

Published on November 16, 2023 10:56 am