Placeholder canvas

IND vs SA: दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक से पहले क्यों ऋषभ पंत ने कराई थी अक्षर पटेल से बल्लेबाजी, श्रेयस अय्यर ने बताई वजह

by Alfaiz
दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक से पहले क्यों ऋषभ पंत ने कराई थी अक्षर पटेल से बल्लेबाजी, श्रेयस अय्यर ने बताया

सीरीज में दूसरा मैच हारने के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत(RISHAB PANT) आलोचनाएं होनी शुरू हो गई हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि ऋषभ पंत(RISHAB PANT) टीम की कप्तानी सही नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे मैच में कप्तान ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) से पहले अक्षर पटेल(AXAR PATEL) को बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया था. इस बात को लेकर कई लोगों से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. अक्षर को उपर भेजने पर टीम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) ने बड़ा खुलासा किया है.

श्रेयस अय्यर ने दिया जवाब

shreyas iyer

दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) और ऋषभ पंत(RISHAB PANT) को लेकर श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) ने खुलासा किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा,

‘हमारे पास 7 ओवर बचे थे और अक्षर एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो सिंगल लेकर स्टाइक रोटेट कर सकते हैं. हमे उस समय ऐसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत नहीं थी, जो मैदान पर आकर बड़े शॉट्स मारने शुरु कर दे. डीके भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन वह टीम के लिए 15 ओवर के बाद काफी बेहतर एसेट हैं.’

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल कप्तान होते तो प्लेइंग 11 में होता ये खिलाड़ी, ऋषभ पंत पिलवा रहे हैं 12वां खिलाड़ी बनाकर पानी

अय्यर को मैदान पर हो रही थी दिक्कत

shreyas iyer

दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल के अलावा उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि 35 गेंदें खेलने के बाद भी उन्हें खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें शॉट लगाने में दिक्कत हो रही थी. अय्यर के मुताबिक वो मैदान पर रन बनाने के लिए वो सारी कोशिशें कर रहे थे, जो एक बल्लेबाज़ कर सकता था. इसके बाद भी वो कामयाब नहीं हो पा रहे थे.

गौरतलब है, अफ्रीका ने सीरीज का दूसरा मैच भी बड़ी आसानी से जीत लिया. अब तीसरे मैच में सबकी नज़रे टिकी रहेंगी. अगर तीसरा मैच भी अफ्रीका जीत जाती है, तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. इंडिया को तीसरा मैच सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीतना ही होगा.

ALSO READ: “अब सिर्फ वही भारत को टी20 विश्व कप जीता सकता है” सुनील गावस्कर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो साबित होगा गेम चेंजर

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00