Placeholder canvas

IND vs SL: ‘मैन ऑफ द सीरीज’ श्रेयस अय्यर ने नहीं माना अपना असली प्रदर्शन, कहा- असली परीक्षा तो वही था..

by Abhinav Srivastava
SHREYAS IYER

धर्मशाला में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 146 रन बनाए. जिसे भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 6 विकेट से जीत लिया है. मैन ऑफ द सीरीज (MAN OFF THE SERIES) और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने अपने संघर्ष को लेकर खुलकर बात की है.

SHREYAS IYER ने अपनी इस पारी को कहा सर्वश्रेष्ठ

SHREYAS IYER

सीरीज के तीनों ही मैचों में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया है. इसी वजह से आखिरी मैच के बाद उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज” और प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के बारें में बताते हुए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

” इस सीरीज में मेरे तीनों ही नॉक विशेष थे, लेकिन दूसरे मैच की पारी एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण में आई थी, जिसके कारण मैं इसे चुनूंगा (अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के बारें में). फॉर्म में आने के लिए केवल एक गेंद की आवश्यकता होती है जब तक कि आप गेंद पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं और इसे उसकी योग्यता के आधार पर खेल रहे हैं.”

ALSO READ:IND vs SL: 6 4 4 4 4…. मैदान पर आया श्रेयस अय्यर नाम का तूफान अकेले 200 रन बनाकर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा किया साफ़

चोट से वापसी करने पर बोले श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER

लंबे समय तक चोट के कारण भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर रहे श्रेयस अय्यर वापसी के बाद बहुत अच्छा नहीं कर पाए. लेकिन अब वो पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं. जिसके बारे में बात करते हुए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने कहा कि-

” कल की तुलना में आज का विकेट थोड़ा डबल पेस वाला था. इसी वजह से आज के मैच में मेरिट के आधार पर खेल रहा था. आउटफील्ड इतनी तेज है, बस गेंदो को अच्छे अंतराल में हिट करना था. मेरी चोट के बाद मेरे लिए ये एक एक रोलरकोस्टर यात्रा रही है. आपकी असली परीक्षा रिहैब सेशन के दौरान होती है, जहाँ पर हम अच्छा कर सके.”

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका पर गिरा श्रेयस अय्यर नाम की बिजली, श्रेयस का तिहरा अर्धशतक देख फैंस ने DELHI CAPITALS को किया जमकर ट्रोल

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00