शोएब अख्तर ने चुनी अपनी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
शोएब अख्तर ने चुनी अपनी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने हाल में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का जिक्र किया। इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम चुनी है। पाकिस्तान के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों देश के रिश्तों के चलते नही खेलते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जिन्हें उनकी गति के कारण रावलपिंडी एक्सप्रेस भी कहा जाता था। उन्होंने हाल ही में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, जानिए क्या है शोएब अख्तर की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन

यूनिवर्स बॉस और हिटमैन को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी

MI VS CSK
MI VS CSK

शोएब अख्तर ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन टीम में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दिया है। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें टीम कप्तानी नही दी है, जबकि वो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके साथ ही शोएब अख्तर ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को सलामी बल्लेबाजी के लिए चुना है।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर धमाल मचाने की जिम्मेदारी

Faf du Plessis and Virat Kohli

शोएब अख्तर के द्वारा चुनी गई इस टीम के मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी अगर एक टीम में नजर आयें तो ये सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन होगा। नंबर तीन के लिए शोएब अख्तर ने विराट कोहली को चुना है, विराट कोहली रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं। नंबर चार पर आईपीएल के मिस्टर 360 डिग्री जिन्हें आईपीएल के दौरान सुपरमैन भी कहा गया, वो हैं विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेल चुके एबी डिविलियर्स, दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से विरोधी टीम के गेंदबाज दूर भागते नजर आते हैं। उसके बाद अख्तर ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जगह दी है।

मैच को खत्म करनें के लिए बेहतरीन फिनिशर

ms dhoni

शोएब अख्तर की इस टीम में वेस्टइंडीज के बेहतरीन फिनिशर आंद्रे रसल और किरोन पोलार्ड को नंबर पांच और छ पर स्थान दिया गया है। सात नंबर पर कप्तान और विश्व के बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी हैं। कप्तानी के लिए शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर महेंद्र सिंह धोनी को चुना है।

ALSO READ: IPL 2022: RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

ये है गेंदबाजी यूनिट

हरभजन सिंह

गेंदबाजी के लिए शोएब अख्तर ने स्पिन गेंदबाजी में हरभजन सिंह जिन्हे टर्बनेटर भी कहते हैं उन्हें जगह दी है। साथ ही युवा खिलाड़ियों में राशिद खान को जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजी में ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को चुना है।

शोएब अख्तर को पसंदीदा आईपीएल आईपीएल प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा

ALSO READ: IPL 2022: KKR vs LSG: भारतीयों के सामने बौने साबित हो रहे करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर है इस भारतीय गेंदबाज का कब्जा

Published on May 19, 2022 3:50 pm