Placeholder canvas

‘हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, यह पाकिस्तान टीम की खूबसूरती है’, भारत के खिलाफ मैच से पहले बोले शादाब खान

पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह धो दिया. पहले बैंटिग करते हुए पाकिस्तान ने नेपाली गेंदबाजों की जमकर खबर ली. कप्तान बाबर आजम और फिनिशर इफ्तिखार अहमद ने शतक ठोक दिया. पाकिस्तान द्वारा दिए 343 रनों के लक्ष्य में पूरी नेपाली टीम सिर्फ 104 रन पर आलआउट हो गई और इस तरह से पाकिस्तान यह मैच 238 रन से जीत गया. पाकिस्तान के तरफ से सबसे अधिक चार विकेट शादाब खान ने लिया.

शादाब बोले मैं बाबर आजम के बारे में कुछ नही बोल सकता

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शादाब खान ने कहा कि,

‘वहां बहुत गर्मी थी, लेकिन श्रीलंका भी गर्म था, लेकिन श्रीलंका में नमी अधिक थी. मैं बाबर के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, इफ्तिखार को जब भी मौका मिला है उसने बहुत कुछ किया है. उन्होंने आज अपनी पावर हिटिंग का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मेरे लिए मंच तेज गेंदबाज शाहीन और नसीम ने तैयार किया था और फिर हारिस रऊफ अद्भुत थे. परिस्थितियां अलग होंगी, मैं वहां (पल्लेकेले) कभी नहीं खेला हूं लेकिन देखते हैं. हमें एक-दूसरे पर भरोसा है और यही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूबसूरती है.’

शादाब खान भारत को दे चुके हैं चुनौती

21 अगस्त को जब भारतीय टीम का ऐालन हुआ, तो चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने पाकिस्तान के पेस अटैक को नियंत्रित करने के बारे में भी बोला था. अगरकर ने कहा था, ‘विराट उन्हें नियंत्रित कर लेगा.’ इसके जवाब में पाकिस्तान आलराउंडर शादाब खान ने कहा था कि, ‘यह दिन विशेष पर निर्भर करता है. मैं या कोई और या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ नहीं होता. कुछ नहीं बदल जाता. जब मैच होगा, तो मैच में तो चीजें नजर आएंगी. असल चीज वही होती है.’

ALSO READ:IPL के सबसे धाकड़ विदेशी कोच ने WorldCup 2023 के लिए चुनी बेस्ट भारतीय टीम, सूर्यकुमार को दिखाया बाहर का रास्ता