Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के नीलामी के बाद ऐसी दिखती है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये खिलाड़ी अकेले बनाएगा टीम को दूसरी बार IPL विजेता

आज आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में सम्पन्न हुआ. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 405 खिलाडियों की बोली लगी जिसमे 80 बेस्ट खिलाड़ी खरीदे गए. 80 खिलाड़ियों में 29 विदेशी और 51 स्वदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया. इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी सैम करन पर लगा.

पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ में खरीदा है. पिछले सीजन के रनर अप टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस बार कम पैसों में सबसे सही टीम चुनी ली है.

राजस्थान रॉयल्स ने जैसन होल्डर को सस्ते में खरीदा

वेस्टइंडीज के बेहतरीन आलराउंडर जेसन होल्डर को संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ में अपने टीम में खरीद लिया है. पिछले सीजन तक जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा थे, लेकिन इस बार लखनऊ ने होल्डर को रिलीज कर दिया था. राजस्थान रॉयल्स जो पिछले 13 साल से टाइटल से दूर है इस साल एक बार फिर चैंपियन बनने को बेताब है.

जो रूट भी राजस्थान रॉयल्स का होंगे हिस्सा

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को भी राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रूपये में खरीदा है. इससे अलावा राजस्थान रॉयल्स ने एडम जैम्पा को 1.5 करोड़ और मुरुगन अश्विन को 20 लाख में खरीदा है. इन दोनो खिलाड़ियों के आने के बाद राजस्थान रॉयल्स की स्पिनर की चिंता अब लगभग खत्म होती दिख रही है.

राजस्थान ने डोनावेन फेरीरा को 50 लाख और कुणाल सिंह राठौर को 20 लाख रूपये में खरीदा है. इसके अलावा इस टीम ने केएम आसिफ को 30 लाख और आकाश वशिष्ठ को 20 लाख रुपए में अपने टीम का हिस्सा बना लिया है.

ALSO READ:IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी में RCB ने की सबसे खराब खरीददारी, अब ऐसी दिखती है फाफ डू प्लेसिस की टीम

ऐसी है राजस्थान की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा.

ऑक्शन में खरीदे: डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर).

ALSO READ: IPL 2023 Mini Auction: केकेआर ने नीलामी में CSK, MI सबको मात देकर बनाई सबसे मजबूत टीम, KKR का IPL 2023 जीतना पक्का, एक नजर में देखें टीम