Placeholder canvas

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया क्यों आज कुलदीप सेन को मिला डेब्यू और ऋषभ पंत हुए बाहर

भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच आज शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मैच में टाॅस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि अगर हम टाॅस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करते. ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत 3 विकेट खो चुका था. शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं, वहीं विराट कोहली ने 9 और रोहित शर्मा ने 27 रन बनाये हैं. भारत का स्कोर 23 रन पर 1 विकेट है.

टॉस के वक्त रोहित ने क्या कहा

टाॅस के वक्त बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि

‘सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं था. लगता है कि पिच में कुछ नमी है तो हम भी पहले गेंदबाजी कर लेते. कुछ चोटें और कुछ मुद्दे, हमें चार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिले. वाशिंगटन, शार्दुल, शाहबाज़, दीपक चाहर. कुलदीप सेन कर रहे हैं डेब्यू मैं खुद शिखर और विराट क्रम में ऊपर हूं. केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे. हमने न्यूजीलैंड में शायद ही ज्यादा मैच खेले हों, लेकिन हमने अच्छा संघर्ष किया. कुछ लोगों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. विश्व कप अभी दूर है, हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते. हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं जो हमारे हाथ में है और उसी के अनुसार खेलना चाहते हैं.’

ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने बताया ऋषभ पंत और केएल राहुल में कौन है टीम इंडिया के लिए बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम इस मुकाबले में चार स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर को लेकर उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन. दिलचस्प बात यह है की विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत के जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया है.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन 

 लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.

ALSO READ: IND vs BAN: “यहां तो हमे नहीं मिलता…” पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर लगाया आरोप, कहा यहां आने पर इस चीज की हो जाती है कमी