DINESH KARTHIK ON PANT VS KL RAHUL

भारत और बंग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज कल से शुरू हो रही है. भारत को बंग्लादेश से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इस सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वापसी कर रहे हैं. इनके आने से भारत के पास नई समस्या देखने को मिल रही है. समस्या यह है कि भारत के तरफ से नम्बर पांच पर कौन खेलेगा. इस समस्या पर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी है.

दिनेश कार्तिक ने बताया कौन है बेस्ट

नम्बर पांच की समस्या पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा है कि,

‘टीम में नंबर पांच वह स्पॉट है जहां हमें चर्चा करने की जरूरत है. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टॉस होगा. मुझे लग रहा है कि केएल राहुल जरूर खेलेंगे.’

कार्तिक ने आगे कहा कि,

‘केएल राहुल 50 ओवर के विश्व कप के लिए एक उचित मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे. अगर ऐसा होता है तो वे उन्हें पांचवें नंबर पर फिट कर देंगे.’

आप से बता दें कि हाल ही में ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के मैचों में शिरकत की थी. दूसरा एकदिवसीय बारिश से धुल गया था, लेकिन शेष मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया अपना नाम

ऋषभ पंत हैं आउट ऑफ फाॅर्म

एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप तक ऋषभ पंत को खूब मौके दिए गए, लेकिन इन मौको का पंत फायदा नही उठा पाए. टी20 विश्व कप के दो मैचों में पंत के बल्ले से 9 रन निकले. न्यूजीलैंड दौरे पर भी ऋषभ पंत को हर मैच खिलाया गया, लेकिन किसी भी मैच से वह पचास रन के आंकड़े को नही छू सके.

वहीं केएल राहुल भले ही टी-ट्वेंटी विश्व कप में फाॅर्म में नही थे, लेकिन वह एकदिवसीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं. अभी तक राहुल ने भारत के लिए 45 मैच में खेला है जिसमें 45 की औसत से उन्होंने 1665 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

Published on December 4, 2022 11:23 am