Placeholder canvas

IND vs BAN: “यहां तो हमे नहीं मिलता…” पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर लगाया आरोप, कहा यहां आने पर इस चीज की हो जाती है कमी

by Nihal Mishra
rohit-sharma IND VS BAN

भारत और  बांग्लादेश के बीच आज से एकदिवसीय श्रृखंला शुरू हो रहा है. भारत को यहाँ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम बंग्लादेश को हल्के में लेने की गलती ना करे तो बेहतर है, क्योंकि अपने होम ग्राउंड पर बंग्लादेश बहुत खतरनाक खेलती है. ऊपर से उनको फैंस का पूरा समर्थन भी मिलता है. इसी मुद्दे पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक आश्चर्यजनक बयान दिया है.

कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अभी सवाल पूछना शुरू ही किया था कि रोहित ने उनको टोक दिया. उस पत्रकार ने कहा कि भारत को दुनिया के हर कोने में फैंस का समर्थन मिलता है. इस पर बोलते हुए रोहित ने कहा, ना यहां तो नहीं मिलता है.

दूसरे पत्रकार ने पूछा कि यहां पर इस दौरे में कई भारतीय खिलाड़ी पहली बार खेलने उतरेंगे. उन सभी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे. रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,

‘देखिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विदेश में लोगों से भरे हुए स्टेडियम में खेलने का अनुभव है. यहां बांग्लादेश में जो मैच देखने वालों की भीड़ होती है वो डराने वाली है. वो क्रिकेट को लेकर हद से ज्यादा दीवाने नजर आते हैं और वो अपनी टीम के एकदम से पीछे डटकर खड़े रहते हैं. यह यकीनन उनकी अपनी टीम के लिए काफी ज्यादा उत्साहित करने वाला है.’

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

हमे फर्क नही पड़ता: रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘हमारी टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. जब आपने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा किया हो तो फिर आप लोगों से भरे स्टेडियम में खेलने के आदी होते हैं. वहां की भीड़ भी आपके लिए डराने वाली हो सकती है. वो अपनी टीम के साथ एक दम से खड़े रहते हैं और यहां भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. इस बात से हमारी टीम के खिलाड़ियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उनको दबाव में खेलने का आदत है और चुनौती लेना पसंद करते हैं.’

ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने बताया ऋषभ पंत और केएल राहुल में कौन है टीम इंडिया के लिए बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

Published on December 4, 2022 12:01 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00