भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा "शादी कर ले यार" बाबर आजम ने दिया ये जवाब
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा "शादी कर ले यार" बाबर आजम ने दिया ये जवाब

Babar Azam : एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) के महामुकाबले खेले जा रहें हैं। ग्रुप स्टेज के मैच खतम हो चुके हैं अब सुपर 4 के मैच खेले जाने है। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच रविवार को एक बार और भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के साथ आमना सामना होने वाला एक पोस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है। जिसके बाद ये वीडियो एक अलग वजह से ही चर्चा का विषय है।

पाक बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम चार सितंबर को एक साथ फिर एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जोकि एक मिनट से ज्यादा वक्त का है।

इस वीडियो में पाक टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर कप्तान टॉक कैप्शन लिखा है, लेकिन ये वीडियो एक अलग ही कारण से वायरल हो रहा है।

कप्तान रोहित ने कहा शादी कर ले

रोहित शर्मा और बाबर आज़म के बीच का ये वीडियो एक मिनट से ज्यादा समय का है। वीडियो में पीछे संगीत बज रहा है, लेकिन इस वीडियो में हल्की आवाज में ऐसा सुना जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा, बाबर आजम से कहते हैं कि शादी कर लो, जिसके जवाब में बाबर आजम मुस्कुराते हुए कहते हैं नहीं। जिसके बाद दोनों टीम के कप्तान मुस्कुराने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

Also Read : Asia Cup 2022, PAK vs HK: हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंची बाबर आजम की टीम, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

रिजर्व खिलाड़ी- दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

Also Read : T20 World Cup 2022: रिकी पोंटिंग का दावा, हार्दिक, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी अकेले भारत को दिलाएगा टी20 विश्व कप

Published on September 3, 2022 9:29 am