Placeholder canvas

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा एक और बड़ा झटका, हार्दिक और शमी के बाद अब इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा टीम का साथ

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम का साथ छोड़ा और फिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने की खबर आई. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लेकर एक और बुरी खबर आ रही है.

आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने जिस खिलाड़ी को 3.60 करोड़ में खरीदा था वो चोटिल हो गया है और अब वो आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर है.

बाइक से हुआ रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट

रॉबिन मिंज (Robin Minz) को जब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 3.60 करोड़ की मोटी रकम में जब खरीदा तो चारो तरफ इसकी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल रॉबिन मिंज पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड से आते हैं. बता दें कि 3 मार्च को रॉबिन का बाइक एक्सीडेंट हुआ था, एक्सीडेंट में रॉबिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिसके वजह से रिकवरी होने में उन्हें काफी समय लगेगा.

रॉबिन मिंज के बारे में बात करते हुए गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने कहा कि

“रॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर काफी उत्साहित थे.”

शुभमन गिल हैं Gujarat Titans के नये कप्तान

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मेडन आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 के नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस का रुख कर लिया था. इसके बाद टीम के कप्तान का पद खाली पड़ा था, जिसे फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल के रूप में पूरा किया है. इसी वजह से इस बार गुजरात की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आयेंगे.

आईपीएल 2024 के लिए Gujarat Titans की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज

ALSO READ: ‘DHONI का मैं जीवन भर कर्जदार रहूँगा..’, विराट-रोहित को नजरअंदाज कर, अश्विन ने धोनी का माना एहसान, कहा- तब मै कुछ नही था