RCB-vs-KKR TROLL
RCB-vs-KKR TROLL

आईपीएल का 6वां मैच मुंबई के डॉक्टर डिवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. आज का ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की बल्लेबाजी आज के मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही. केकेआर की तरफ से उमेश यादव 18 रन बनाकर दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, तो वहीं आंद्रे रसेल ने 25 रनों की पारी खेली. हालाँकि आरसीबी के गेंदबाजों के सामने वो ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. फाफ डू प्लेसिस के गेंदबाजों ने आज मैदान पर गर्दा मचा दिया था. वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके तो अक्ष दीप को 3 विकेट मिले, वहीं हर्षल पटेल ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

आरसीबी की बल्लेबाजी भी हुई फुस्स

केकेआर की तरह आरसीबी की बल्लेबाजी भी फुस्स साबित हुई. आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत ने बेहद ही निराश किया, तो पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से भी आज रन नहीं निकले. इसके बाद रदरफोर्ड और शहबाज अहमद ने पारी को संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 28 और 27 रन बनाये. हालाँकि इन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था अब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अंत में हर्षल पटेल के विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से आरसीबी ने 4 गेंद शेष रहते मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/SherlockAthreya/status/1509190407170650119?s=20&t=V9PsC-C5IE79SyQm2JE29Q

https://twitter.com/ppman2131/status/1509190825103982595?s=20&t=V9PsC-C5IE79SyQm2JE29Q

ALSO READ: IPL 2022: DHONI बनने के चक्कर में फाफ डु प्लेसिस ने उड़वाया खुदका मजाक, लिया आईपीएल इतिहास का सबसे खराब DRS

 

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में रखा था बाहर, अब डुप्लेसिस ने दिया मौका तो KKR पर बरपाया कहर

https://twitter.com/niladri_chakra/status/1509187530008064005?

Published on March 30, 2022 11:40 pm