Placeholder canvas

Destination

RAVI SHASTRI ON TEST TEAM

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. शास्त्री का कहना है कि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी नही कर सकते हैं, क्योंकि उनको व्हाइट बाॅल में लंबे समय तक कप्तानी करनी है. भारत के हेड कोच रहते हुए रवि शास्त्री ने हार्दिक के साथ अच्छा-खासा समय बिताया है, ऐसे में उनके बयान को गहनता के साथ लिया जाना चाहिए.

हार्दिक का शरीर टेस्ट क्रिकेट के बोझ को नही झेल सकता

पूर्व कोच और वर्तमान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट मे वापसी वनडे में कप्तानी को लेकर द वीक को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट का बोझ नहीं झेल सकता. इसके बारे में बिल्कुल स्पष्ट होने की जरूरत है. विश्व कप के बाद अगर उनका शरीर फिट रहा तो उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए. कुछ सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए युवा खिलाड़ी तैयार हैं. टी20 क्रिकेट की बात आती है तो इसमें कोई संदेह नहीं है. 50 ओवर के क्रिकेट में कम और टेस्ट में तो और भी कम.’

आईपीएल के फाॅर्म से टेस्ट क्रिकेट में सलेक्शन नही मिलेगा~ शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘आईपीएल के कारण, आपको व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन युवा खिलाड़ी दिखाई देते हैं. लेकिन इससे उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि उनका रेड-बॉल क्रिकेट में चयन होगा. मैं रेड-बॉल का रिकॉर्ड देखना पसंद करूंगा. मैं चयनकर्ताओं के साथ बैठूंगा और इस बारे में और पता लगाउंगा कि (लाल गेंद का प्रदर्शन) किसके खिलाफ था, किन परिस्थितियों में था, उनकी ताकत क्या है और टेंपरामेंट कैसा है.’

कैसा है हार्दिक का टेस्ट रिकॉर्ड

ऐसा नही है कि हार्दिक ने भारत के पर्याप्त टेस्ट नही खेला है. हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेला है, जिसमे उन्होंने 31 की औसत से 532 रन बनाया है. वहीं उन्होंने इसके साथ-साथ 17 विकेट भी प्राप्त किया है. कमर की चोट के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था.

ALSO READ: रोहित शर्मा की जगह यह भारतीय खिलाड़ी होता कप्तान तो भारत जीत गया होता टी20 विश्व कप, पहले भी जीता चुका है ICC ट्रॉफी