Placeholder canvas

5 मुकाबले में 660 रन बनाने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिलेगी कभी टीम इंडिया में जगह, रविचंद्रन अश्विन ने बताई वजह

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. विजय हजारे ट्राॅफी की बात हो या फिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्राॅफी की बात हो, ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया है. आईपीएल के एक सीजन में ऋतुराज ने कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन फिर भी भारतीय सुपरस्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ अपनी जगह टीम इंडिया में नही बना पायेंगे. आइए इस लेख में जानते हैं अश्विन ने ऐसा क्यों कहा.

अश्विन ने बताई वजह

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रवि चद्रंन अश्विन ने कहा है कि,

‘ऋतुराज गायकवाड़ भारत से हैं तो वह किसकी जगह लेंगे? रिप्लेस करने की बात छोड़िए यह देखिए किससे उनका मुकाबल है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Shrama), शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ओपनिंग कर रहे हैं.’

आर अश्विन ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा,

‘भारत वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा है. मेरा मतलब है कि एक पोजिशन के लिए कितना कंपटीशन है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सभी प्रशंसक काफी खुश होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ ही समय में पूरे विश्व में शोहरत पाएंगे.’

ALSO READ: केएल राहुल के कैच छोड़ने की वजह से नहीं इस खिलाड़ी के वजह से हारी टीम इंडिया: सुनील गावस्कर

अश्विन ने ऐसा क्यों कही ये बात

भले ही रविचंद्रन अश्विन की बात आपको हैरान करे लेकिन उनके बात में वास्तविकता की मात्रा पर्याप्त है. अश्विन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इस समय भारत में सलामी बल्लेबाजों के स्थान पर जगह बनाने के लिए बहुत से दिग्गज क्रिकेटर संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ का वहाँ जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है.

वैसे ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फाॅर्म में हैं. विजय हजारे ट्राॅफी में 220 की शानदार औसत के साथ उन्होंने 5 मुकाबलों में 660 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं.

ALSO READ: IPL 2023 Mini Auction: रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी बेन स्टोक्स को हर हाल में खरीदेगी ये टीम, किसी भी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ