राजस्थान रॉयल्स

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था. सामने थी शानदार फाॅर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर 171 रन का टोटल लगाया. इसके जवाब में राजस्थान सिर्फ 59 रन पर आलआउट हो गई और आरसीबी यह मैच 112 रन से जीत गई.

डु प्लेसिस और मैक्सवेल का अर्धशतक, आरसीबी ने बनाया 171 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की शुरुआत ठीक-ठाक रही. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर आसिफ के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाॅफ डु प्लेसिस के बीच शानदार साझेदारी हुई.

एक तरफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाए. अंतिम में अनुज रावत ने 11 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इन पारियों की मदद से आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन का टोटल लगाया.

राजस्थान रॉयल्स का शर्मनाक प्रदर्शन

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज जाॅस बटलर और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कप्तान संजू सैमसन भी चार रन बना पाए. जो रूट 10 तो देवदत्त पडिक्कल चार रन ही जोड़ पाए. एक वक्त राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 28 रन पर 5 विकेट था.

बीच में शिमरॉन हेटमायर ने 19 गेंदो में 1 चौके 4 छक्के की मदद से 35 रन बना पाए. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वेन पार्नेल रहे, उन्होंने 3 खिलाडियों को पवेलियन भेजा. वही कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल को 2-2 विकेट मिला. राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 59 रन पर आलआउट हो गई और आरसीबी ने यह मैच 112 रन से जीत लिया.

Published on May 14, 2023 8:09 pm