TAMIM IQBAL SHEIKH HASINA

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने गुरूवार यानी 6 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन ठीक उसके एक दिन बाद उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और संन्यास का फैसला पलट दिया. तमीम इकबाल ने संन्यास लेने और वापसी करने के इस फैसले पर कुछ बाते बोली हैं, आइए पढ़ते हैं.

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद क्या बोले तमीम इकबाल?

बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुने हैं. वनडे फाॅर्मेट में तमीम इकबाल कप्तान थे. उन्होंने जब संन्यास लिया तो सब हैरान थे. संन्यास के बाद वह प्रधानमंत्री से मिले और बोले,

‘आज दोपहर प्रधानमंत्री ने मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया. उन्होंने मुझे डांटा और फिर से खेलने के लिए कहा. इसलिए मैंने इस समय संन्यास तोड़ने का फैसला किया है.’

मानसिक रूप से असहज हैं तमीम इकबाल

संन्यास लेने के कारणों पर चर्चा करते हुए तमीम इकबाल ने कहा कि,

‘मैं हर किसी को ना कह सकता हूं, लेकिन मेरे लिए प्रधानमंत्री के अधिकार वाली किसी शख्सियत को ना कहना असंभव था. पापोन (नजमुल हसन) भाई, मशरफे (मुर्तजा) भाई बड़े कारण भी हैं. मशरफे भाई ने मुझे यहां बुलाया और पापोन भी यहां थे. पीएम ने मुझे इलाज और अन्य चीजों के लिए डेढ़ महीने का ब्रेक भी दिया. मानसिक रूप से सहज होने के बाद मैं मैच खेलूंगा.’

संन्यास लेते वक्त भावुक थे तमीम इकबाल

संन्यास की घोषणा करते हुए तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,

‘यह मेरे करियर का अंत है. मैंने अपना बेस्ट दिया. इस पल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अफगानिस्तान के खिलाफ (बुधवार को) मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. ये अचानक लिया फैसला नहीं है, अलग-अलग कारणों के बारे में सोच रहा था जिसका जिक्र यहां नहीं करना चाहता. अपने परिवार के सदस्यों से इस बारे में बात की. मुझे लगा कि ये सही वक्त है. मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का वक्त आ गया है.’

ALSO READ: MS Dhoni मैदान पर खूब करते हैं गाली गलौज, Team India के इस खिलाड़ी ने कहा “मुझे तो बहुत गालियां दी हैं”

Published on July 8, 2023 9:27 am