PRBHSIMRAN SINGH

आज देवधर ट्राॅफी में नॉर्थ जोन बनाम सेंट्रल जोन का मैच था. इस मैच में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाॅर्थ जोन ने प्रभसिमरन सिंह के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 307 रन लगाए थे. इसके जवाब में सेंट्रल जोन सिर्फ 259 रन बना सकी और मैच 48 रन से जीत गई.

प्रभसिमरन सिंह ने बनाया शतक, नॉर्थ जोन ने दिया 308 रनों का लक्ष्य

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाॅर्थ जोन की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने धैर्य से बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ दिया.

प्रभसिमरन सिंह ने 107 गेंदो में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 121 रन बनाए. प्रभसिमरन के अलावा नाॅर्थ जोन के कप्तान नितीश राणा ने 51 रन बनाए. वही मनदीप सिंह ने 43 रन बनाए जिससे नाॅर्थ जोन का स्कोर 307 के स्कोर तक पहुंचा.

सेंट्रल जोन को मिली करारी हार

308 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी सेंट्रल जोन की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद शिवम चौधरी और यश ढुल के बीच शानदार साझेदारी की. माधव कौशिक ने 60 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए वही यश ढुल ने 92 गेंद में 10 चौके की मदद से 78 रनों की पारी खेली.

उपेंद्र यादव ने भी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन आईपीएल सुपरस्टार रिंकू सिंह फ्लाॅफ रहे. रिंकू सिंह से सबको बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

नितीश राणा और मयंक यादव की शानदार गेंदबाजी

मयंक यादव नाॅर्थ जोन की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे. मयंक यादव ने 8.4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया. वही कप्तान नितीश राणा ने तो कमाल का प्रदर्शन कर दिया. नितीश राणा ने 48 रन देकर चार खिलाडियों को पवेलियन भेजा.

ALSO READ:62 चौके-12 छक्के, 2 पारियों में 500 रन ठोक सरफराज खान ने जड़ा बीसीसीआई के मुंह पर जड़ा तमाचा!

Published on July 27, 2023 6:51 am