Placeholder canvas

IPL 2023: पर्पल कैप की रेस में इस भारतीय खिलाड़ी ने मारी बाजी, विदेशी हैं पीछे, जानिए किसके सिर पर है ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस लीग का हर साल क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से इंतजार रहता है, पिछले साल की तरह भी यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। जहां गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। तो वहीं बाकी टीमों के बीच रेस अभी भी जारी है। ऐसे मैं कौन से खिलाड़ी है ऑरेंज और पर्पल कैप के प्रबल दावेदार आइए जानते हैं।

फाफ और यशस्वी के बीच ऑरेंज कैप की रेस

जहां पहले नंबर पर ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान मौजूद है, तो वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल हैं। क्या है बाकी खिलाड़ियों का हाल आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 631 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

शुभमन गिल – 576 रन

डेवोन कॉनवे – 498 रन

सूर्यकुमार यादव – 486 रन

मोहम्मद शमी के सिर पर है पर्पल कैप

मगर बात पर्पल कैप की करें तो बता दें कि पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे और पहले नंबर पर मोहम्मद शमी चल रहे हैं। वहीं आईपीएल के फाइनल के बाद जो भी खिलाड़ी इस लिस्ट में सबसे आगे होता है उसे पर्पल कैप का इनाम दिया जाता है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 23 विकेट

राशिद खान – 23 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

पीयूष चावला – 20 विकेट

वरुण चक्रवर्ती – 19 विकेट

ALSO READ: रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा WTC फाइनल