Placeholder canvas

रणजी ट्रॉफी में मचा हाहाकार भारतीय गेंदबाज ने मचाई तबाही 7 बल्लेबाजों को 0 पर भेजे पवेलियन, मात्र 25 रनों पर आलआउट हुई टीम

इस वक्त रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अलग-अलग दृश्य देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड और नागालैंड के बीच ग्रुप ए मैचों में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां उत्तराखंड ने 174 रन के बड़े स्कोर के साथ नागालैंड को बुरी तरह हराया. ऐसा शायद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पहली बार देखने को मिला है, जब 25 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई हो और सात बल्लेबाज बिना कोई स्कोर बनाएं पवेलियन लौटे हैं.

बुरी तरह हारी नागालैंड

ग्रुप ए के पहले मैच में उत्तराखंड और नागालैंड के बीच हुए मुकाबले में नागालैंड का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. 25 रन बनाकर ही टीम ढे़र हो गई, जिसके बाद उत्तराखंड ने मैच जीतकर रणजी ट्रॉफी का आगाज किया है.

उत्तराखंड ने नागालैंड को 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसे भी नागालैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और बुरी तरह हारना पड़ा जिसमें बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया.

खराब प्रदर्शन के कारण मिली हार

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जब उत्तराखंड और नागालैंड के बीच मुकाबला चल रहा था तो पहली पारी में उत्तराखंड ने 282 रन बनाए थे. इसके बाद नागालैंड की टीम ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए बढ़त हासिल की.

वहीं दूसरी पारी में उत्तराखंड ने सात विकेट पर 306 रन बनाते हुए नागालैंड को 200 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन नागालैंड की किस्मत इतनी खराब थी कि बल्लेबाजों का खराब खेल देखने को मिला जिस वजह से उन्हें यह मैच गंवाना पड़ा.

ALSO READ: भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

सात बल्लेबाज शून्य पर आउट

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में नागालैंड की पहली पारी जितनी शानदार थी. दूसरी पारी उतनी ही खराब रही. सात बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मैच में कप्तान भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

उत्तराखंड के दो बल्लेबाज जिनमें मयंक मिश्रा और स्वप्निल सिंह शामिल है, यह दोनों नागालैंड पर पूरी तरह भारी पड़ते नजर आए और उनका बुरा हश्र किया.

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर के कहने पर इस खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में खरीदने के लिए पूरा पर्स खाली कर देगी मुंबई इंडियंस