Placeholder canvas

Mustard oil price : सोयाबीन तेल हुआ महंगा जल्दी खरीदें सरसों तेल की कीमत भी छूने वाली है आसमान, जानिए क्या है नई कीमत

सरसों तेल की कीमत: देश के विभिन्न शहरों में सरसों तेल के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अन्य तेलों की अपेक्षा में सरसों तेल और उसके तेल के दाम में कमी देखने के साथ पचास रुपए का अंतर देखा गया है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों की नई फसल आने तक कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहेगी। साथ ही सरकार को अभी भी सरसों तेल में ब्लेंडिंग पर निगरानी रखने की जरूरत है. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.55 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की मजबूती है.

सरसों तेल के दाम में आई तेजी

Mustard oil price

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में भारी सट्टेबाजी का माहौल है और वहां सीपीओ के भाव 3.5 प्रतिशत और मजबूत हुए हैं, जबकि लिवाली एकदम कम है।

आपको बता दें कि सीपीओ का भाव सोयाबीन तेल से 100-150 डॉलर प्रति टन नीचे रहा करता था, लेकिन अब सीपीओ का भाव सोयाबीन से लगभग 10 डॉलर प्रति टन अधिक चल रहा है. सीपीओ के महंगा होने से लिवाल नहीं हैं और लोग हल्के तेलों में सोयाबीन और मूंगफली तेल की ओर अपना रुख कर रहे हैं।

सोयाबिन तेल हुआ महंगा

सोयाबिन तेल

रिपोर्ट्स की बात करे तो इस समय बाकी तेलों के मुकाबले मूंगफली सस्ता मिल रहा है और साथ ही हल्के तेलों में इसकी मांग बढ़ रही है जिसकी वजह से मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव में लगभग 50 रुपये क्विन्टल का सुधार आया. मूंगफली दाना और मूंगफली तेल गुजरात के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.

सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बेहद कमजोर रहने से सोयाबीन दाना (तिलहन) के भाव गिरावट के साथ बंद हुए. उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के तेज होने के कारण सीपीओ और पामोलीन के भाव में सुधार है।

ALSO READ: Gold price update: 600 रूपये टूटने के साथ धड़ाम हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, जानिए गोल्ड की नई कीमत

थोक भाव पर डालें नज़र

सरसों तिलहन – 8,045 – 8,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.

मूंगफली – 5,815 – 5,905 रुपये.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,000 रुपये.

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,995 – 2,120 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,410 -2,535 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,590 – 2,705 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,010

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,350 रुपये.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये.

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,920 (बिना जीएसटी के).

सोयाबीन दाना 6,325 – 6,375, सोयाबीन लूज 6,185 – 6,240 रुपये.