Placeholder canvas

Gold price update: चुनाव से पहले ही धड़ाम हुआ सोना, आल टाइम हाई से 8285 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए नई कीमत

सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट होती चली आ रही है। कारोबारी हफ़्ते के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों के दामों में कमी आई है। वहीं नए रेट सोने के गिरकर 48000 रुपये के नीचे आ गया और चांदी की कीमत 61000 रुपये के करीब आ गई है। 

शुक्रवार को सोना 613 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 47915 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 48528 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1467 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61220 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 62687 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। 

आल टाइम हाई से 8285 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना

gold price decrease

All-time high रहने वाला सोना 8285 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। इस वक़्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18760 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ALSO READ: Mustard oil price : सोयाबीन तेल हुआ महंगा जल्दी खरीदें सरसों तेल की कीमत भी छूने वाली है आसमान, जानिए क्या है नई कीमत

कैरेट के हिसाब से जाने सोने का रेट

Gold 3

शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 47915 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना  47723 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43890 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35936 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

अक्सर सोने की शुद्धता को लेकर ग्राहक कई शिकायतें करते है। जिसके बाद उसके रेट्स को लेकर भी काफी उतार चढ़ाव होता है। इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है इसके लिए बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

Gold Price

सोने की शुद्धता के लिए असली पहचान है उसका हलमर्क। सोने के गहनों के लिए उसमे हमेशा हल्मार्क को चैक करे। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ALSO READ:Gold price update: 7600 रूपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई भारी गिरावट, जानिए क्या है नई कीमत

ऐसे जानिए सोने चांदी की नई कीमत

Gold hallmarks

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।