Placeholder canvas

6,6,6,6 IPL के 11.5 करोड़ वाले बल्लेबाज ने 15 करोड़ गेंदबाज रशीद खान की जमकर की धुनाई, लगाया छक्को का हैट्रिक, देखें वीडियो

इन दिनों खेले जा रहे द हंडरेड 2022 में कई तरह के कारनामें देखने को मिल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैडं के हिटर बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन(LIAM LIVINGSTONE), जो बर्मिंघम फोनिक्स(BRM) की तरफ ले खेल रहे हैं, उन्होंने कहर मचा दिया. इस द हंडरेड के चौथा मैच बर्मिंघम फोनिक्स(BRM) और ट्रेंट रॉकिट्स(TRE) के बीच नॉटिंघम में खेला गया था. इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन(LIAM LIVINGSTONE) ना का एक तूफान आया, जो 28 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेलकर चला गया.

राशिद खान को बनाया बलि का बकरा

Rashid Khan

अपनी इस पारी में लियाम लिविंगस्टोन(LIAM LIVINGSTONE) ने अफगानी स्पिनर राशिद खान(RASHID KHAN) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राशिद के उपर छक्कों बरसात कर दी. अपनी इस पारी में उन्होंने राशिद खान(RASHID KHAN) के उपर 9 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और तीन सिंगल रन शामिल रहे. इन चार छक्कों में से तीन छक्के लिविंगस्टोन ने राशिद खान के उपर लगातार लगाए. इतने रन खर्चने के बाद राशिद खान अपना सर पकड़ने पर मजबूर हो गए.

बता दें कि अब तक लिविंगस्टोन(LIAM LIVINGSTONE) राशिद खान के उपर 65 गेंदों में 115 रन बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर की इस तरह से धुवाई करना वाकई काबिले तारीफ है.

ALSO READ:रोहित शर्मा अनफिट होकर हुए बाहर तो ये 2 खिलाड़ी एशिया कप 2022 में बन सकता भारतीय टीम का कप्तान

यहाँ देखें वीडियो

ALSO READ:Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी भारतीय टीम, देखें रोहित शर्मा की प्लेइंग XI

बर्मिंघम फोनिक्स ने गवाया मुकाबला

Trent Rockets

इस मैच को बर्मिंघम फोनिक्स ने गवा दिया. हालांकि, लिविंगस्टन की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद भी बर्मिंघम फोनिक्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच को 6 विकेटों से 3 गेंद रहते हुए ही अपनी झोली में गिराया. ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और बल्लेबाज़ी करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स ने पूरी 100 गेंदें खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. जिसे बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने 6 विकेट और 3 गेंद रहते हुए चेज कर लिया.

ALSO READ:Ind Vs WI: ‘मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से’, ‘मैन ऑफ द सीरीज’ लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय