Placeholder canvas

लप्पू सा हार्दिक, कप्तानी उसे आवे ना, उसे कप्तान क्यों बना दिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या पर भड़के फैंस 

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और रोमांचक मैच में भारत को 2 विकेट से हरा दिया. अगर सीरीज में भारत एक मैच और हार जाती है तो उसके हाथ से सीरीज भी चली जाएगी. इस बीच भारतीय फैंस लगातार हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी और कप्तानी पर ट्रोल कर रहे हैं.

भारत के लगातार दूसरी हार पर भड़के फैंस

नए मीम (सचिन- सीमा हैदर) मैटेरियल पर से हार्दिक को रिलेट किया गया है. एक यूजर ने इसको ऐसे लिखा है, ‘लप्पू सा हार्दिक, कप्तानी उसे आवे ना, बैटिंग वह अच्छा करता न है, फिर क्या है उसमे जो उसे कप्तान बना दिया गया है.’

कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि भारतीय टीम के अंदर अंहकार आ गया है. वही कुछ यूजर्स ने कहा कि यह समय है यह बात मानने का कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम कुछ भी नही है.

यहां पढ़े फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/thesourabhbari/status/1688252410945523712?t=qlfT4pa58AtKbQxZmy92qw&s=19

https://twitter.com/Ujjwal_9792/status/1685503565606088704?t=p-9kVSkH7cmHMbUZ0YwiUw&s=19

https://twitter.com/thesourabhbari/status/1688261900398936064?t=aNpw_cK5Ud9L1LIz1yEN4w&s=19

दूसरा टी-20 ऐसे हारा भारत

पहले टी-20 में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में जोरदार वापसी करना चाह रही थी. इसलिए जब मैच शुरू हुआ तब ईशान किशन और शुबमन गिल तेजतर्रार शुरुआत करने को देख रहे थे. लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने सही लाइन-लेंथ को बैक किया है और लगातार भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने लगे.

नतीजा यह हुआ कि तिलक वर्मा के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतक नही लगाया. भारत 20 ओवर में 152 तक पहुंची. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी साधारण ही रही.

उनके भी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट खो रहे थे. लेकिन वेस्टइंडीज के पास निकोलस पूरन के रूप में एक ऐसा हथियार है जिसने मैच को भारत के मुंह से छीन लिया. पूरन ने 67 रन बनाए और वेस्टइंडीज यह मैच 2 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ: ‘मैंने वेस्टइंडीज को बहुत मैच हरवाए हैं अब जीता रहा हूं’, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या बोल गए निकोलस पूरन