Fwl1IydWwAA uX9 1
क्रुणाल पांड्या

कोलकाता के ईडन गार्डन में इंडियन प्रीमियर लीग का आज 68 वां मुकाबला खेला गया। केकेआर की टीम ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच जोरदार टक्कर हुई नितीश राणा ने टॉस जीतकर जहां पहले लखनऊ को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया तो वही क्रुणाल पांड्या की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में केकेआर की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही और लखनऊ में 1 रन से मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।

क्रुणाल पांड्या ने दिया बड़ा बयान

केकेआर को उसके घरेलू मैदान में करारी शिकस्त और प्ले ऑफ में जगह बनाने के बाद क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया और कहा कि,

पहली प्रतिक्रिया संतोष है। हमने कभी हार नहीं मानी, हम पर काफी दबाव था लेकिन इसका श्रेय लड़कों को जाता है। एक समय पर, वे 61/1 थे, लेकिन मैंने इसे पहले इस स्तर पर 2-3 तंग ओवरों में देखा है और हम खेल में हैं। और स्पिनर्स के लिए भी कुछ ग्रिप थी। रिंकू इस साल खास रहा है, हर मैच में जब वह होता है तो आप इसे आसानी से नहीं ले सकते। आज उन्होंने इसे फिर से दिखाया,

क्रुणाल पांड्या ने बताया क्यों दिया यश ठाकुर को गेंद

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह एक उच्च दबाव की स्थिति है। मैं प्रत्येक गेंद के बाद अपने गेंदबाजों से बात कर रहा था, मैंने उनसे अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कहा, अगर इसके बाद बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलता है तो हम कुछ नहीं कर सकते।

(यश ठाकुर को 20वां ओवर फेंकने के फैसले पर) मैं अपनी आंत के साथ जाता हूं, पिछले गेम में कुछ रिवर्स स्विंग थी इसलिए मैं मोहसिन के साथ गया। आज मैं यश के साथ गया क्योंकि पिच धीमी थी और कुछ अच्छे ओवरों के बाद वह आश्वस्त था।

लखनऊ  ने जीता मुकाबला

लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं थी करण शर्मा तीन रन और क्विंटन डिकॉक 28 रन बनाकर पैवेलियन पहुंच गए थे। टीम का मध्यक्रम भी बिखरा हुआ नजर आया। मार्कस स्टोइनिस शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही कुणाल पांड्या ने 9 रन बनाए। आयूष 25 रन बनिकोलस पूरन ने बनाए और 58 रनों की शानदार पारी खेली। रवि विश्नोई ने 2 रन नवीन उल हक दो रन पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में वैभव अरोरा शार्दुल ठाकुर और सुनील नरीन को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए।

Read More : हार्दिक पांड्या का बेटा करने लगा है तूफानी गेंदबाजी, फैंस बोले इंडिया टीम में लाओ, वीडियो देख दीवाने हुए लोग

Published on May 21, 2023 9:39 am