Placeholder canvas

IPL 2023: CSK के खिलाफ आशीष नेहरा का मास्टरस्ट्रोक, पूरे सीजन पानी पिलाने वाले खिलाड़ी को सीधे क्वालीफायर में कराया डेब्यू, जानिए कौन हैं दर्शन नालकंडे?

दर्शन नालकंडे: आईपीएल 2023 में आज पहला क्वालीफायर मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को प्लेइंग 11 में मौका दिया है.

यश दयाल को अब तक लीग मैच में मौका मिल रहा था, लेकिन आशीष नेहरा ने टॉस के दौरान ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेला कर दिया और यश दयाल के जगह दर्शन नालकंडे को मौका देकर सभी को चौंका दिया. इससे पहले लीग मैच के दौरान दर्शन नालकंडे सिर्फ पानी पिलाते ही नजर आए थे.

कौन हैं दर्शन नालकंडे?

दर्शन नालकंडे अभी मात्र 24 साल के हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, लेकिन क्रिकेट वो विदर्भ के लिए खेलते हैं. बात करें दर्शन नालकंडे की गेंदबाजी की तो वह राइट आर्म तेज गेंदबाजी करते हैं, वह अंडर 19 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

दर्शन नालकंडे का अब तक का क्रिकेट करियर

दर्शन नालकंडे अब तक 3 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्हें 1 विकेट मिला था, जबकि लिस्ट ए में वह 21 मैचों में 34 विकेट चटका चुके हैं. वहीं बात करें उनके टी20 करियर की तो इस फ़ॉर्मेट में अब तक वो 34 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 57 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट चटकाना है.

आज आईपीएल में भी उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्हें 1 विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 44 रन लुटा दिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

ALSO READ:IPL 2023: ‘ट्रॉफी जीतना है तो RCB छोड़ दो….’ विराट कोहली को आईपीएल जीतने के लिए केविन पीटरसन ने दी सलाह, फैंस हो गए नाराज