Placeholder canvas

Team India को मिल गया महेंद्र सिंह धोनी जैसा एक और विकेटकीपर बल्लेबाज, जल्द करेगा भारत के लिए डेब्यू!

Team India: आईपीएल के 16 वे सीजन में भारतीय युवा खिलाड़ी जमकर जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। जहां हाल ही में मुंबई के खिलाफ राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने आईपीएल का पहला शतक लगाया था, तो वहीं पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी शानदार पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर के रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

जितेश शर्मा पर बोले रवि शास्त्री

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच की भूमिका निभा सके रवि शास्त्री इस बात को मानते हैं कि जिस तरह के फॉर्म में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा चल रहे हैं। उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही खिलाड़ी की एंट्री टीम इंडिया (Team India) में हो जाएगी।

जितेश को बताया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट

साल की शुरुआत में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत को पूरी तरीके से फिट होने में 7 से 8 महीने का समय लगेगा। रवि शास्त्री ने जितेश शर्मा को लेकर क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा है कि,

‘जितेश आईपीएल की खोज हैं. ऋषभ पंत का मैदान से दूर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ये जो खिलाड़ी है उनको जल्दी ही भारतीय टीम में जगह मिलने वाली है. निचले क्रम के लिए तो वह एक जबर्दस्त खिलाड़ी हैं. उनकी विकेटकीपिंग बहुत ही कमाल है और वह बिल्कुल निडर नजर आते हैं.’

एम एस धोनी से हो रही है तुलना

दरअसल सोशल मीडिया पर जितेश की शानदार पारी को देखने के बाद यूजर्स उनकी तुलना एमएस धोनी से करने लगे हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने पूरे T20 करियर में 86 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 2026 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 मैच खेलकर इस खिलाड़ी ने 239 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 165 का रहा है।

Read More : मुझे नहीं पता हेजलवुड आईपीएल में क्या कर रहा है? IPL में खेलते देखते भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, हेजलवुड को लगाई फटकार