Placeholder canvas

जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाना BCCI की ऋषभ पंत को चेतवानी, निरंतर प्रदर्शन सबसे जरुरी

पिछले एक महीने में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम में काफी कुछ घटित हो चुका है। वनडे के लिए उपकप्तान  जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है. विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को सीमित ओवर्स का कप्तान बनाया जा चुका है। मुंबई टेस्ट के बाद रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आई थी। जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था। जिसके बाद अब 31 दिसंबर को बीसीसीआई द्वारा जारी की गई वनडे टीम में उन्हे चोट के कारण आराम दिया गया है। इसी के साथ केएल राहुल को वनडे की कप्तानी दी गई है। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। ये फैसला किसी की भी सोच से परे थे। इस पर क्या कहा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने…

निरंतरता सबसे जरूरी पक्ष

bumrah

भारतीय टीम में केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दो आईपीएल टीम के कप्तान भी मौजूद थे। लेकिन बीसीसीआई में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है। जिसके बाद बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि,

ये सारी व्यवस्था सिर्फ एक सीरीज के लिए है। क्योंकि रोहित शर्मा वनडे टीम में चोट के कारण बाहर हैं। जिसके बाद केएल राहुल कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह को उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। 2016 से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के स्थान पर उन्हे वरीयता दी गई है।”

ALSO READ: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव! Umesh Yadav को मिल सकता है मौका

एमएसके प्रसाद ने कहा तेज गेंदबाज को कप्तान भी बनाया जाये

ऋषभ पंत

जसप्रीत बुमराह को श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के स्थान पर कप्तानी देने के मामले में बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने कहा है कि उन्हें बीसीसीआई का ये फैसला काफी पसंद आया है। उन्होंने इस फैसले पर आश्चर्य के लिए भी कहा है अगर कोई तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब उसे कप्तान क्यों नही बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा ” जसप्रीत बुमराह बहुत समझदार है और काफी सूझबूझ के साथ फैसले लेते है। इसलिए उन्हें ये सम्मान क्यों नही दिया जाना चाहिए? अगर कोई गेंदबाज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब उसे कप्तान क्यों नही बनाया जा सकता है?”

बता दे, जसप्रीत बुमराह इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा हैं। जिसमे भारत पहला टेस्ट मैच जीत चुका है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: SA vs IND: Jasprit Bumrah ने घातक यॉर्कर से उड़ाया गर्दा, देखते रह गए अफ्रीकी बल्लेबाज, हवा में उड़ी गिल्लियां, देखे वीडियो