Placeholder canvas

IPL 2023: कौन होगा आईपीएल 2023 का फाइनलिस्ट, टॉम मूडी ने किया बड़ी भविष्यवाणी, ‘फाइनल के आस पास भी नहीं भटकेगी मुंबई इंडियंस’

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो गई है। अब तक सभी टीमों ने अपने एक-एक मुकाबले खेल लिए है। इन मुकाबलों में कुछ टीमों ने तो बड़ा ही दमदार प्रदर्शन किया है तो वही कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया है। जिनमें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम शामिल हैं। जिन्होंने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया है। जिसके बाद आॅस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने इस टीम को इस साल फाइनल का दावेदार नहीं बताया है।

टॉम मूडी ने किया बड़ी भविष्यवाणी

हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टाॅम मूडी से ईएसपीएन क्रिकइंफो पर जब पूछा गया कि मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड के बारे में आप क्या सोचते हैं। तो उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में काफी सारी कमी हैं। उन्होंने कहा,

‘मुझे मुंबई इंडियंस की चिंता हो रही है, क्योंकि मैं आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह चुका हूं कि वह मुझे आईपीएल फाइनल के आस-पास भी नजर नहीं आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस की टीम में बैलेंस है। उनके पास बॉलिंग में गहराई नजर नहीं आ रही है।’

आपको बता दें कि टाॅम मूडी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके हैं, उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम में अनुभव की कमी है। मूडी ने कहा, ‘उनके विदेशी क्रिकेटरों की बात करें तो वहां भी बैलेंस नजर नहीं आता है। उनके पास युवा पावर हिटर हैं, जिसमें टिम, डेवाल्ड और स्टब्स शामिल हैं। लेकिन टीम में अनुभवी खिलाड़ी की कमी है।’

पहले मैच में मिली करारी हार

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस साल आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार मिली। यह टीम लगातार 10वीं पहले मैच हार है। इस मैच में टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में बड़ी ही कमजोर नजर आयी।

टीम की बल्लेबाजी में न ही आक्रमण देखने को मिला और न ही सूझबूझ देखने को मिली। टीम की ओर से केवल तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और सर्वाधिक 82 रन नाबाद बनाए थे। वही गेंदबाजी में भी टीम काफी कमजोर नजर आयी। टीम के गेंदबाजी में धार नही दिखी। जिसके कारण टीम के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते हुए नजर आए।

ALSO READ:‘वह अलविदा कहना चाहेंगे तो शांति के साथ ऐसा करेंगे’, बीच मैच में धोनी के संन्यास पर रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा