Placeholder canvas

IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा, टीम की कप्तानी छोड़ने की दी धमकी, जानिए वजह

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी से सजी सीएसके (CSK) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में अपनी पहली जीत को दर्ज कर लिया है। दरअसल ये जीत लखनऊ (LSG) के खिलाफ चेन्नई को नसीब हुई है सीएसके (CSK) ने राहुल (KL RAHUL) की कप्तानी से सजी लखनऊ की टीम को 12 रनों से करारी शिकस्त दी है।

धोनी (MS DHONI) को भले ही इस मैच में जीत मिली हो लेकिन वह अपने गेंदबाजों से काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। माही ने प्रेजेंटेशन के दौरान केंद्र वालों की जमकर क्लास लगाई।

टीम की खराब गेंदबाजी से परेशान हुए धोनी

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की टीम को जीतने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि जितना अच्छा बल्लेबाजों ने खेला उतनी ही खराब गेंदबाजी टीम की तरफ से दिखाई दी। टीम के लिए मोईन अली ने जरूर अच्छी गेंदबाजी की 26 रनों के नुकसान पर 4 विकेट हासिल करने में यह खिलाड़ी कामयाब रहे। बता दें कि इस मैच में सीएसके के गेंदबाज़ों ने कुल 3 नो बॉल और कुल 13 वाइड बॉल फेंकी

धोनी ने गेंदबाजों की लगाई क्लास

मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने अपना बयान देते हुए कहा कि

“शानदार उच्च स्कोरिंग खेल। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह एकदम सही पहला गेम था जो हो सकता था। मैंने सोचा कि यह बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से काफी हैरान था। लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।

कह डाली कप्तानी छोड़ने तक की बात

धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत देते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात यह है कि उन्हें नो बॉल या अतिरिक्त वाइड फेंकनी होगी। या उन्हें नए कप्तान के तहत खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण था कि पिच की सतह एक दम सपाट थी और गेंद बल्ले पर आ रही थी।”

ALSO READ: नेहरा जी ने बीच आईपीएल खेला बड़ा दांव, गुजरात टाइटंस में कराई मैच विनर की एंट्री, अकेले हार्दिक पंड्या को जीता सकता है टूर्नामेंट