CSK VS GT RUTURAJ GAIKWAD

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. आज आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच चेन्नई में खेला गया. जहां टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे के शानदार पारी की बदौलत 172 रन बनाया, जिसका पीछा करने उतरी गुजरात ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 15 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा.

10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आज का मुकाबला 15 रनों से जीतकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने क्रमश: 60 और 40 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 172 रन बनाया.

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन बाकी बल्लेबाजों की मदद ना मिलने की वजह से वो गुजरात को जीत नहीं दिला सके और अंत में गुजरात की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब गुजरात का सामना क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस में से जो भी टीम जीतेगी उसके साथ सामना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में आज अपना 14वां अर्धशतक जड़ा है.

2. अंबाती रायडू ने टी20 फॉर्मेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

3. CSK के लिए सबसे ज्यादा 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप
13 – मुरली विजय, माइकल हसी
9 – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे
8 – फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़
7 – ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ

4. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मुकाबले खेले और सभी में ही पचास रनों का आकड़ा पार किया है. जिसमें 73(48), पुणे, 2022
53(49), मुंबई डब्ल्यूएस, 2022
92(50), अहमदाबाद, 2023
51*(37), चेन्नई, आज

5. इस सीजन में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट
16 – मथीशा पथिराना (स्ट्रॉइक रेट: 7.63)
11 – युजवेंद्र चहल (स्ट्रॉइक रेट: 8)
11- मोहित शर्मा (स्ट्रॉइक रेट: 9.25)
11 – हर्षल पटेल (स्ट्रॉइक रेट: 11)

6. सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 50+ की पार्टनरशिप
13 – मुरली विजय, माइकल हसी
10 – एमएस धोनी, सुरेश रैना
10 – माइकल हसी, सुरेश रैना
9 – एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
9 – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे

7. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में अपना चौथा पचासा जड़ा है.

8. आईपीएल के एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
973 – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
705* – शुभमन गिल (जीटी, 2023)

9. आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
61 – भुवनेश्वर कुमार (स्ट्रॉइक रेट: 6.08)
55 – संदीप शर्मा (स्ट्रॉइक रेट: 6.94)
53 – दीपक चाहर (स्ट्रॉइक रेट: 7.8)
53 – उमेश यादव (स्ट्रॉइक रेट: 7.61)
52 – जहीर खान (स्ट्रॉइक रेट: 6.74)

10. आईपीएल में 1000 रन और 150 विकेट लेने वाले ऑलरांउडर
ड्वेन ब्रावो (1560 रन, 183 विकेट)
सुनील नरेन (1046 रन, 163 विकेट)
रवींद्र जडेजा (2677 रन, 150 विकेट)

11. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 3 मैच हार्दिक पांड्या की टीम ने तो वहीं एक मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने जीता है.

12. चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

ALSO READ: IPL 2023, CSK vs GT: हार्दिक पंड्या के अहंकार में डूबी गुजरात टाइटंस, धोनी ने 15 रनों से हराकर CSK को 15वीं बार दिलाया फाइनल का टिकट

Published on May 23, 2023 11:58 pm