Placeholder canvas

IPL 2022: पूर्व कोच रवि शास्त्री का दावा, इस रफ़्तार के सौदागर का टीम इंडिया में जाना हुआ पक्का

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) से लगातार युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। जोकि घरेलू मैच या आईपीएल में खेलते है उनके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) में खेलने का मौका मिलता है। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए एक और गेंदबाज का नाम रोशनी में आया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) का मानना है कि जल्द ही ये गेंदबाज भारतीय टीम के लिए खेलता दिखाई देगा। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपने पहले मैच में ही अपनी गति में की गई गेंद से उन्होंने सबको प्रभावित किया है। जानिए क्यों है वो गेंदबाज….

उमरान मलिक ने की 150 के ऊपर की गेंदबाजी

उमरान मलिक

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल में 22 उमरान मलिक ( Umran Malik) ने जिस तरह से गेंदबाजी की है। उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह से भी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 150 स्पीड से गेंदबाजी की है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा है कि, “उमरान मलिक जिस तरह से लगातार अच्छा कर रहा है और साथ ही मुझे उसका रवैया भी पसंद है। अगर वह सही जगहों में हिट ऐसे ही करता है, तो वह इस आईपीएल में बहुत सारे बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है”।

https://twitter.com/itzgautamm/status/1508828468351406081

उमरान मलिक से बातचीत जरुरी

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि जब वो तैयार होंगे ये तो समय ही बताएगा। लेकिन जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे है उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का परिचय दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक ने अच्छी गेंदबाजी की। रवि शास्त्री हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में उमरान मलिक से स्पीड और एप्टीट्यूड को लेकर बहुत प्रभावित हुए। रवि शास्त्री ने कहा कि,

” जब वो तैयार होगा तब समय ही बताएगा। लेकिन बातचीत बहुत जरूरी है। उन्हें आस पास ही रखना चाहिए ताकि वो सीमा के बाहर ना जाए”।

ALSO READ:IPL 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कहर बरपा रहा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

हैदराबाद ने किया था रिटेन, नहीं किया निराश

उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की कीमत के साथ युवा उमरान मलिक को रिटेन किया था। जिसके बाद पहले ही मैच से उन्होंने दिखा दिया कि फ्रेंचाइजी का फैसला गलत नहीं था। उमरान मलिक ने सलामी बल्लेबाज जोश बटलर और देवदत्त पडीक्कल को आउट किया था। साथ ही 150 स्पीड से गेंदबाजी भी की थी। जिससे उनसे इंडियन प्रीमियर लीग में आगे काफी उम्मीद की जायेगी।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी से तुलना और बालकनी रूम का था विवाद, वीरेंद्र सहवाग ने खोला सुरेश रैना और CSK विवाद का कच्चा-चिठ्ठा